धुर्वा : हटिया डैम में हरमू निवासी पूजा आनंद की डूबने से मौत हो गयी. पूजा आनंद के पिता सरयू आनंद पुलिस विभाग के स्पेशल ब्रांच के अधिकारी है. सरयू आनंद अरगोड़ा थाना में थाना प्रभारी भी रह चुके हैं. उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले का छानबीन कर रही है. युवती के पास से एक स्मार्टफोन और हेडफोन भी बरामद किया है,
वहीं युवती की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल बना हुआ है. पिता सरयू आनंद जैसे ही डैम पहुंचे तो अपनी बेटी के शव के सामने बैठकर रोने लगे. बताया जा रहा है कि युवती के पास से कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ है. आस -पास से कोई भी गाड़ी भी नहीं मिली है.