सरकारी नौकरी : झारखंड पुलिस रेडियो ऑपरेटर पद के लिए निकली है बंपर वैकेंसी

झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पुलिस रेडियो ऑपरेटर के पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. दो अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और 5 सिंतबर तक जारी रहेगी. वहीं परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक के बीच होने की संभावना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 9:57 PM

झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पुलिस रेडियो ऑपरेटर के पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. दो अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और 5 सिंतबर तक जारी रहेगी. वहीं परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक के बीच होने की संभावना है.

क्या है न्यूनतम योग्यता
इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण
सीटों का ब्यौरा
कोटिवार रिक्तियां पुरूष महिला
अनारक्षित 233 115
अनुसूचित जनजाति 121 59
अनुसूचित जाति 46 33
अति पिछड़ा वर्ग 37 18
पिछड़ा वर्ग 26 14
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष रखी गयी है. वहीं सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है. अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 31 वर्ष रखी गया है. पिछड़ा वर्ग व अंत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष रखी गयी है. वहीं महिलाओं के लिए अधिकतम सीमा 29 वर्ष है.
परीक्षा का स्वरूप
परीक्षा दो चरणों में होगी
1. कम्पयूटर आधारित परीक्षा
2. शारारिक दक्षता परीक्षा
कम्पयूटर आधारित परीक्षा में भाषा ज्ञान ( हिंदी व अंग्रेजी) के 60- 60 प्रश्न होंगे. वहीं दूसरे पेपर में गणित, भौतिकी व रसायनशास्त्र के 40-40 प्रश्न होंगे.

Next Article

Exit mobile version