31 मार्च को रिटायर डॉ शरण को एक अगस्त को दी गयी विदाई
रांची. रांची विवि स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ डीके शरण 31 मार्च 2017 को सेवानिवृत्त हुए, लेकिन उन्हें एक अगस्त 2017 को विदाई दी गयी. विदाई समारोह का भी आयोजन पीजी इतिहास विभाग में नहीं हो कर विवि मुख्यालय में किया गया. डॉ शरण की विदाई समारोह की जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ एके चट्टोराज सहित […]
रांची. रांची विवि स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ डीके शरण 31 मार्च 2017 को सेवानिवृत्त हुए, लेकिन उन्हें एक अगस्त 2017 को विदाई दी गयी. विदाई समारोह का भी आयोजन पीजी इतिहास विभाग में नहीं हो कर विवि मुख्यालय में किया गया. डॉ शरण की विदाई समारोह की जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ एके चट्टोराज सहित अन्य किसी शिक्षक को भी नहीं थी.
फलस्वरूप न तो विभागाध्यक्ष अौर न ही अन्य वरीय शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित हो सके. मंगलवार को कुलपति कक्ष के सामने स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन हुआ़.
मौके पर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, पूर्व कुलपति डॉ केके नाग, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज उपस्थित थे. कुलपति ने डॉ शरण को शॉल अोढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया.