25 सितंबर को पं दीनदयाल की जयंती के दिन से किया जायेगा अंत्योदय का शुभारंभ : रघुवर

अगस्त से 17 जिलों के 68 प्रंखड के तहत आनेवाली 1256 पंचायतों के मुखिया और 12 हजार किसानों को किया जायेगा प्रशिक्षितः अमित खरे 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन से झारखंड में मिशन अंत्योदय का शुभारंभ किया जायेगा. इसी के तहत वृहत तरीके से मुख्यमंत्री कृषि कल्याण मेला का आयोजन होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 10:33 PM

अगस्त से 17 जिलों के 68 प्रंखड के तहत आनेवाली 1256 पंचायतों के मुखिया और 12 हजार किसानों को किया जायेगा प्रशिक्षितः अमित खरे

25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन से झारखंड में मिशन अंत्योदय का शुभारंभ किया जायेगा. इसी के तहत वृहत तरीके से मुख्यमंत्री कृषि कल्याण मेला का आयोजन होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. रघुवर झारखंड मंत्रालय में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ मिशन अंत्योदय के संबंध में बैठक कर रहे थे.

उन्होंने निदेश दिया कि किसानों के चयन में महिलाओं को प्राथमिकता दें. उन्हें लाह, तसर उत्पाद, पशुपालन, मुर्गीपालन, कंबल, परदे निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मुखिया और किसानों को मोटिवेशनल प्रशिक्षण दें, ताकि मुखिया और किसान अपने गांव-पंचायत के विकास के लिए और ज्यादा मेहनत से काम करें.

अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने बैठक में जानकारी दी कि अगस्त से 17 जिलों के 68 प्रखंड के तहत आनेवाली 1256 पंचायतों के मुखिया और 12 हजार किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा. 15 अगस्त से 15 सितंबर तक मुखिया का प्रशिक्षण पूरा कर लिया जायेगा. इन्हें प्रशिक्षण की व्यवस्था और पाठ्यक्रम का निर्माण पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा. मुखिया का प्रशिक्षण तीन दिनों का होगा.

इसी के समानांतर किसानों का प्रशिक्षण चलता रहेगा, जो अक्तूबर तक चलेगा. किसानों का प्रशिक्षण कृषि विभाग, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, विकास भारती और रामकृष्ण मिशन के सहयोग से चलाया जायेगा. किसानों को दो-दो दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका पाठ्यक्रम कृषि विभाग द्वारा तैयार किया जायेगा. बैठक में ऊर्जा सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी, पंचायती राज सचिव विनय चौबे, कृषि सचिव पूजा सिंघल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version