13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु एवं कुटीर बोर्ड होगा सुदृढ़, 300 लोगों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार गांव-गांव में गरीब लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है. लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ना आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड का गठन किया गया है. बोर्ड पेशेवर तरीके […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार गांव-गांव में गरीब लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है. लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ना आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड का गठन किया गया है. बोर्ड पेशेवर तरीके से काम करें. गांव की भौगोलिक स्थिति और जरूरत के अनुसार सर्वे कर लघु व कुटीर उद्योगों से लोगों को जोड़ें. इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाये. श्री दास बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड गांव के लोगों को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें आधारभूत संरचना मुहैया कराने और उत्पादित वस्तु के मार्केटिंग का काम करेगा. तीन अगस्त को इस बोर्ड से जुड़े लगभग 300 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसमें चार प्रोजेक्ट, 24 डिस्ट्रिक और 260 ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर शामिल रहेंगे.
दिसंबर तक सभी गांवों में होगी लघु उद्योग की स्थापना : बर्णवाल
बैठक में उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने बताया कि चार प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर के तहत 24 जिलों में एक-एक डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर रहेंगे. वहीं, 260 प्रखंडों में एक-एक ब्लॉक व 32,620 गांवों में एक-एक विलेज को-ऑर्डिनेटर बनाया जायेगा. इन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. जिस गांव में लाह होता है, वहां लाह से संबंधित सामग्रियों का प्रशिक्षण देकर उनका निर्माण कराया जायेगा. इसी प्रकार जिन गांवों में तसर होता है, वहां तसर से संबंधित लघु उद्योग लगाये जायेंगे. पशुपालन, मुर्गी पालन आदि का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

अगले तीन माह में सभी 32,620 गांवों के विलेज को-ऑर्डिनेटर का प्रशिक्षण पूरा कर लिया जायेगा. साल के अंत तक सभी गांवों में लघु या कुटीर उद्योग की स्थापना कर उत्पादन का काम शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, पंचायती राज सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, बोर्ड सीइओ रेणु गोपीनाथ पाणिकर समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें