31 को रांची में ममता बनर्जी की रैली

रांची. पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस विधायक श्रीकांत महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की जो नीति पूरे देश में चल रही है, उससे एक दिन यह देश ही खत्म हो जायेगा. केंद्र सरकार की देखा-देखी में झारखंड सरकार यहां के आदिवासी व मूलवासी की जमीनों को उद्याेगपतियों को सौंपने के फिराक में है. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 7:27 AM

रांची. पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस विधायक श्रीकांत महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की जो नीति पूरे देश में चल रही है, उससे एक दिन यह देश ही खत्म हो जायेगा.

केंद्र सरकार की देखा-देखी में झारखंड सरकार यहां के आदिवासी व मूलवासी की जमीनों को उद्याेगपतियों को सौंपने के फिराक में है. श्री महतो बुधवार को चेशायर होम रोड स्थित तृणमूल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मां, माटी व मानुष की रक्षा के लिए 31 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैली करेंगी. इसमें राज्य के आदिवासी व मूलवासी हजारों की संख्या में भाग लेंगे. पत्रकार वार्ता में फटीक चंद्र महतो, दयानंद सिंह, देबुलाल सहिस, उदयभान सिंह, संजय पांडेय, जयप्रकाश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version