हरेक जिले में गठित होगी सामाजिक समरसता कमेटी
रांची. विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता के केंद्रीय मंत्री देवजी भाई रावत ने कहा राज्य को छुआछूत मुक्त बनाने के लिए समरसता का कार्य बढ़ाया जायेगा. प्रत्येक जिला में समाजिक समरसता कमेटी बनायी जायेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे […]
रांची. विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता के केंद्रीय मंत्री देवजी भाई रावत ने कहा राज्य को छुआछूत मुक्त बनाने के लिए समरसता का कार्य बढ़ाया जायेगा. प्रत्येक जिला में समाजिक समरसता कमेटी बनायी जायेगी.
कमेटी हिंदू समाज में छूआछूत के भाव को कम करने का प्रयास करेगी. बिना संघर्ष के कैसे समाज में समरसता आये, इस पर जोर दिया जायेगा. वह बुधवार को बरियातू स्थित आरोग्य भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि परिषद के सामाजिक समरसता के कार्यकर्ताओं की बैठक सह गोष्ठी में सभी को नयी कार्ययोजना से अवगत कराया गया. कहा कि प्रत्येक जिला में पांच अक्टूबर को भगवान बाल्मिकी जयंती पर बड़े कार्यक्रम आयाेजित किये जायेंगे. रविदास जयंती, डॉ बाबा साहब अंबेदकर जयंती भी मनायी जायेगी. मौके पर सामाजिक समरसता के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, प्रांत प्रमुख रंजन सिन्हा एवं दीपक महतो मौजूद थे.