VIDEO : सीएम ने रांची में किया इसरो का स्वागत, बोले, गरीबी मिटाने के रास्ते खोजे विज्ञान
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि @narendramodi जी का सपना है कि हर गांव तक विज्ञान पहुंचे और झारखंड सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. रघुवर दास ने आगे कहा कि आज के युवाओं की सोच नवीनतम है, युवा नया खोजने के बारे में सोचते हैं. विज्ञान के जरिये गरीबी […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि @narendramodi जी का सपना है कि हर गांव तक विज्ञान पहुंचे और झारखंड सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. रघुवर दास ने आगे कहा कि आज के युवाओं की सोच नवीनतम है, युवा नया खोजने के बारे में सोचते हैं. विज्ञान के जरिये गरीबी मिटाने के रास्ते खोजे जाने चाहिए.
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 3, 2017
वह भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान संगठन (इसरो) के द्वारा झारखंड की राजधानी रांची में लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. प्रदर्शनी जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के सहयोग से लगायी गयी है. बच्चों को यहां इसरो की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी जायेगी. बच्चे यहां इसरो के उपग्रह प्रक्षेपण और रॉकेट बनाने की तकनीक के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे. इन सब चीजों के बारे में बताने के लिए इसरो के वैज्ञानिक रांची आये हैं.
ISRO सोमवार को करेगा उपग्रह GSLV-Mark III का प्रक्षेपण, जानें भारत को इससे क्या होगा लाभ
ये वैज्ञानिक बच्चों में विज्ञान के प्रति फैली भ्रांतियों को तो दूर करेंगे ही, उन्हें यह भी बतायेंगे कि कैसे विज्ञान देश और दुनिया को बदल सकता है. कैसे बच्चे विज्ञान की पढ़ाई करके अपने राज्य और देश की सेवा कर सकते हैं. केंद्र सरकार की पहल पर दुनिया के सबसे सफल अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र इसरो ने बच्चों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करने के लिए देश के अलग-अलग शहरों में वहां के स्कूलों के साथ मिल कर प्रदर्शनी लगा रही है. इसी के तहत रांची में यह आयोजन हो रहा है.
बच्चों से मिलना,उनकी बातें सुनना हमेशा सुकून देता है।जवाहर विद्या मंदिर,श्यामली में अंतरिक्ष विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया#MyJharkhand pic.twitter.com/xa02nZPeIK
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 3, 2017
ISRO सोमवार को करेगा उपग्रह GSLV-Mark III का प्रक्षेपण, जानें भारत को इससे क्या होगा लाभ
गुरुवार को जेवीएम श्यामली में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी स्कूल विज्ञान को प्रमोट करने के लिए ऐसे आयोजन करेंगे, उन्हें सरकार 10 लाख रुपये की मदद देगी.
इसरो द्वारा आयोजित अंतरिक्ष विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बच्चों से मिलना हमेशा सुखद होता है।@isro @narendramodi @AmitShah @BJP4India pic.twitter.com/iW1CEzyyKM
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 3, 2017
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों से मिलना हमेशा सुखद होता है. उनसे मिलना, उनकी बातें सुनना हमेशा सुकून देता है.