रांची पहुंचे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश व केंद्र पर साधा निशाना

रांची :पशुपालनघोटालामामले में सीबीआइकीविशेष अदालत में पेशी के लिएरांचीपहुंचे राष्ट्रीय जनतादलअध्यक्षलालूप्रसाद यादव ने आज एक बार फिरजदयूअध्यक्ष व बिहार केमुख्यमंत्रीनीतीश कुमाएएवंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार परजमकर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमारपलटूराम हैं. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भी चले गये उनकी गोद में. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 2:48 PM

रांची :पशुपालनघोटालामामले में सीबीआइकीविशेष अदालत में पेशी के लिएरांचीपहुंचे राष्ट्रीय जनतादलअध्यक्षलालूप्रसाद यादव ने आज एक बार फिरजदयूअध्यक्ष व बिहार केमुख्यमंत्रीनीतीश कुमाएएवंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार परजमकर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमारपलटूराम हैं.

उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भी चले गये उनकी गोद में. मैंने कहा था नमो शरणम गच्छामि. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि काला धन घूम रहा है और खोज रहे हैं यहां कार्यकर्ताओं व नेताओं के यहां. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे देश में इमरजेंसी है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कि देश में 75 प्रतिशत तानाशाही लागू हो गयी है. हमलोग के यहां छापा पड़ा है. अदानी से लेकर जो बड़े-बड़े लोग हैं, उनके यहां से पैसे क्यों नहीं निकल रहे हैं?

उन्होंने कहा कि पनामा पेपर मामले में जिनका नाम है, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है. उन्होंने कहा किइसमेंबहुत सारे भारतीयों के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि शरद यादव एंटी बीजेपी व एंटी संघ हैं. वे आठ अगस्त को पटना आ रहे हैं. लालू ने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण विरोधी है.

लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर कहा कि 2009 में भाजपा को विदा कर देंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश ने अपने आप को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश की विदेश में संपत्ति हो सकती है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जायेंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version