20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने लघु व कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तहत चयनित 291 कोऑर्डिनेटर को दिया नियुक्ति पत्र, कहा रोजगार देकर ग्रामीणों को सक्षम बनायेंगे

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबों के जीवन में बदलाव लाना है, ताकि झारखंड भी विकसित राज्यों की गिनती में शामिल हो. इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. असली झारखंड गांवों में बसता है. जब तक हम ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ कर सक्षम नहीं बनायेंगे, […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबों के जीवन में बदलाव लाना है, ताकि झारखंड भी विकसित राज्यों की गिनती में शामिल हो. इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. असली झारखंड गांवों में बसता है. जब तक हम ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ कर सक्षम नहीं बनायेंगे, तब तक झारखंड भी सक्षम नहीं बनेगा. गांव के लोगों के हाथ में हुनर देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए ही मुख्यमंत्री लघु व कुटीर उद्यम विकास बोर्ड का गठन किया गया है. यह बोर्ड गांव स्तर पर लोगों को रोजगार से जोड़ेगा. श्री दास गुरुवार को लघु व कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तहत चयनित 291 कोऑर्डिनेटर को नियुक्ति पत्र देने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.

सीएम श्री दास ने कहा कि खनिज, वन, प्राकृतिक और मानव संपदा से भरपूर होने के बाद भी झारखंड में गरीबी है. बोर्ड में 24 डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर के तहत 260 ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रहेंगे. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विलेज कोऑर्डिनेटर का चयन करेंगे. इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इसके बाद गांव की भौगोलिक स्थिति, वनोपज, विशेषता और वहां की जरूरत का सर्वे किया जायेगा. इसी आधार पर गांव में लघु व कुटीर उद्योग लगाये जायेंगे.

मौके पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, पंचायती राज सचिव विनय चौबे, बोर्ड की सीइओ रेणु गोपीनाथ पाणिकर, हैंडलूम,हैंडीक्राफ्ट के निदेशक दीपांकर पांडा, उद्योग निदेशक के रवि कुमार, जियाडा के प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन आदि मौजूद थे.
प्रोफेशनल तरीके से चलेगा बोर्ड : श्री दास ने कहा कि बोर्ड को पूरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से चलाना है. डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के काम की निगरानी करेंगे.

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गांव स्तर पर होनेवाले काम की निगरानी करेंगे. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंचायत स्वयंसेवकों का भी सहयोग करेंगे. हर तीन माह में काम की समीक्षा होगी. जिलों और ब्लॉकों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिता होगी. सबसे अच्छा काम करनेवाले जिला, ब्लॉक और विलेज कोऑर्डिनेटर को पुरस्कृत किया जायेगा.
सीएम से मिला मॉरथामा चर्च का प्रतिनिधिमंडल
बिशप ऑफ दिल्ली डियोसिस ऑफ मॉरथामा चर्च के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. साथ ही राज्य के विकास एवं खुशहाली के लिए शुभकामनाएं दी. प्रतिनिधिमंडल में मोस्ट राइट रेवरेन जोसेफ मॉरथामा, राइट रेवरेन स्टेफानोस, पादर शिबू एब्राहम, फादर टॉम्स नैनन, फादर जकरिया एवं जॉर्ज वर्गीश शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें