अब मजिस्ट्रेट से पूछ कर अपनाना होगा धर्म : हेमंत
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को लालू प्रसाद से मिलने राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. दोनों नेताओं ने बंद कमरे में काफी देर तक बात की. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि धर्म में स्वतंत्रता होनी चाहिए, लेकिन यहां जो स्थिति बन रही है, उससे तो यही लगता […]
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को लालू प्रसाद से मिलने राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. दोनों नेताओं ने बंद कमरे में काफी देर तक बात की. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि धर्म में स्वतंत्रता होनी चाहिए, लेकिन यहां जो स्थिति बन रही है, उससे तो यही लगता है कि मजिस्ट्रेट से पूछ कर धर्म अपनाना होगा. लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री सभी संवैधानिक पदों को अपने पॉकेट की संस्था बना कर रख लिये हैं.
सरकार को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं है. वो विभिन्न एजेंडे पर कार्य कर रही है. दारोगा बहाली में हुई गड़बड़ियों के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि यहां सबके अस्तित्व पर आन पड़ा है. यहां हर प्रतियोगी परीक्षा विवादित रही है. यहां की स्थिति काफी विकट है. लोगों को नियुक्ति पत्र देकर उनसे वापस ले लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी में किसी प्रकार का संशोधन न हो.
नियल भी मिले लालू से : कांग्रेस के पूर्व विधायक नियल तिर्की भी गुरुवार की सुबह में राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. श्री तिर्की ने काफी देर तक लालू से बात की.