स्वास्थ्य मामले में राज्य काफी पीछे, बिल्डिंग खूब बने, काम नहीं हुआ, हम व्यवस्था सुधारेंगे रघुवर दास

रांचीः सदर अस्पताल में आज 200 बेड के अस्पताल का उद्धाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, एक सपना था, जो पूरा हुआ. 200 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल शुरू हुआ. दूसरे चरण में यहां 300 बेड और उपलब्ध होंगे. झारखंडवासियों के लिए खुशखबरी है. स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. हमारे इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 1:10 PM

रांचीः सदर अस्पताल में आज 200 बेड के अस्पताल का उद्धाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, एक सपना था, जो पूरा हुआ. 200 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल शुरू हुआ. दूसरे चरण में यहां 300 बेड और उपलब्ध होंगे. झारखंडवासियों के लिए खुशखबरी है. स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. हमारे इसी प्रयास का नतीजा है सदर अस्पताल. हम जल्द ही 300 और बेड लगायेंगे. स्वास्थ्य मानक में झारखंड काफी पीछे,बिल्डिंग खूब बने लेकिन व्यवस्था नदारद थी .

हमने इस पर काम किया,तय किया नयी बिल्डिंग नहीं बनाएंगे. पहले व्यवस्था सुधारेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंच से कई सुधार कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, अबतक 536 डाक्टरों की नियुक्ति हुई. बच्चों को तीन साल का बेसिक मेडिकल कोर्स कराया जाएगा और स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त की जायेगी.

इन अस्पतालों में गरीब और निम्न आय वाले का ध्यान रखने का जिक्र करते हुए कहा, गरीबों के प्रति संवेदना होनी चाहिए, ऐसा अस्पताल खोलकर क्या फायदा जब संवेदना न हो. डॉक्टर भगवान का रुप होते हैं, फीस की चिंता मत कीजिए. गरीब यहां आएंगे, मैंने इस लिए सारे स्टाफ को बेहतरीन प्रशिक्षण के निर्देश दिए हैं, डॉ. कम से कम 10 महिलाओं और गरीबों का मुफ्त इलाज करें. जो डॉक्टर गरीबों के लिए काम करता है उसे दुनिया याद रखती है स्वस्थ झारखण्ड होगा तभी समृद्ध झारखण्ड होगा.

Next Article

Exit mobile version