23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने बाबूलाल की शरद से करायी बात

झाविमो-झामुमो को साथ लेकर भाजपा की घेराबंदी करने की तैयारी रांची : लालू प्रसाद की झारखंड में मौजूदगी से यूपीए की राजनीति पर रंग चढ़ रहा है़ लालू यूपीए के कुनबा को साथ लाने में जुटे है़ं गुरुवार देर शाम बाबूलाल मरांडी श्री प्रसाद से मिलने पहुंचे थे़ श्री प्रसाद ने जदयू नेता शरद यादव […]

झाविमो-झामुमो को साथ लेकर भाजपा की घेराबंदी करने की तैयारी
रांची : लालू प्रसाद की झारखंड में मौजूदगी से यूपीए की राजनीति पर रंग चढ़ रहा है़ लालू यूपीए के कुनबा को साथ लाने में जुटे है़ं गुरुवार देर शाम बाबूलाल मरांडी श्री प्रसाद से मिलने पहुंचे थे़
श्री प्रसाद ने जदयू नेता शरद यादव से श्री मरांडी की बात करायी़ पहले लालू प्रसाद और बाद में श्री मरांडी ने शरद से बातचीत कर बिहार में बदली हुई परिस्थिति के बाद राजनीतिक एजेंडे पर चर्चा की़ पूरे देश सहित झारखंड में यूपीए की मजबूती पर चर्चा हुई़ एक संगठित सेक्यूलर मोरचा बनाने पर चर्चा की गयी़ शरद यादव 17 अगस्त को दिल्ली में एक कार्यक्रम कर रहे हैं, इस पर चर्चा हुई़
उधर, गुरुवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने भी श्री प्रसाद से मुलाकात की थी़ हेमंत से भी श्री प्रसाद ने झारखंड में यूपीए के दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की रणनीति पर चर्चा की़ राजद सुप्रीमो का कहना था कि भाजपा के खिलाफ मजबूत घेराबंदी की जरूरत है़ दलों को अपना एजेंडा और पद की चिंता छोड़ कर साथ आना होगा़
लालू प्रसाद ने प्रदेश में संगठन को भी सक्रिय किया है़ प्रदेश के नेताओं को भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरने को कहा है़ जिला से ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाने की बात कही है़
इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने शनिवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है़ इसमें सभी पूर्व सांसद, विधायक, पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य, माेरचा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है़ पार्टी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि बैठक में सांगठनिक पहलुओं के साथ-साथ आंदोलन की भी रणनीति बनेगी़ 27 अगस्त को पटना में होनेवाली रैली के लिए भी झारखंड के कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया जायेगा़ डॉ कुमार ने कहा कि झारखंड से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे़
रांची : बिहार में प्रतिबंधित मांस को लेकर हुए हंगामे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नाराजगी जतायी है़ श्री प्रसाद ने कहा : जब सैयां भए कोतवाल, तो अब डर काहे का़ यही बिहार में हो रहा है़ बिहार में पलटू बाबू और सलटू बाबू एक साथ आ गये हैं. कानून व्यवस्था तोड़ने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है़ श्री प्रसाद शुक्रवार को चारा घोटाले मामले में सुनवाई के बाद स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ राजद सुप्रीमो ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गो रक्षा के नाम पर हंगामा करनेवालों से सख्ती से निपटा जायेगा़
इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ एक सवाल के जवाब में श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री सैर कर रहे हैं. यूरोपियन देशों ने उनके आने पर रोक लगा दी थी़ प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सूट-बूट पहन कर दुनिया घूम रहे हैं. श्री प्रसाद ने मशहूर लोक गायक भिखारी ठाकुर के बिदेसिया का जिक्र करते हुए कहा कि गौना करा कर लड़का पत्नी को घर पर छोड़ कर देश घूमने चला जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें