मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड में अगले दो – तीन दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

रांची : झारखंड में अगले दो – तीन दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि झारखंड के आस – पास एयर सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसके प्रभाव से अगले दो – तीन दिनों तक झारखंड के लगभग सभी स्थानों पर मानसून पर अतिसक्रिय रहेगा. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 7:12 PM

रांची : झारखंड में अगले दो – तीन दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि झारखंड के आस – पास एयर सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसके प्रभाव से अगले दो – तीन दिनों तक झारखंड के लगभग सभी स्थानों पर मानसून पर अतिसक्रिय रहेगा. गौरतलब है कि कल रात से झारखंड में कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. पतरातू इलाके में बारिश से कई जगहों पर नुकसान की खबर है. रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी ढहने की खबर भी है

IN PICS+VIDEO : झारखंड के कई जिलों में बाढ़ का नजारा, कहीं सड़क टूटी, कहीं रेलवे ट्रैक पर चढ़ा पानी

भारी बारिश की चेतावनी
दिनांक 05.08.2017 : दक्षिणी, मध्य तथा पश्चिमी झारखंड में कही रूक- रूक कर भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेमी) होने की संभावना है.
दिनांक 06.08.2017: दक्षिणी , मध्य व पश्चिमी झारखंड के एक – दो स्थानों पर भारी से बहुत बारिश (7-20 सेमी) होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version