चतरा : बैंक मैनेजर का अपहरण
जोरी (चतरा). चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के जोरी थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया के दंतार शाखा प्रबंधक अमृत कुजूर का शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अमृत कुजूर शाम छह बजे शाखा बंद कर बाइक से अपने आवास हंटरगंज लौट रहे थे. इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया. शनिवार सुबह […]
जोरी (चतरा). चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के जोरी थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया के दंतार शाखा प्रबंधक अमृत कुजूर का शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अमृत कुजूर शाम छह बजे शाखा बंद कर बाइक से अपने आवास हंटरगंज लौट रहे थे. इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया. शनिवार सुबह बैंक मैनेजर की बाइक ग्रामीणों ने पैनी जंगल से बरामद कर सूचना पुलिस को दी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शाखा प्रबंधक अमृत कुजूर गुमला के रहनेवाले हैं.
उनके बड़े भाई अमित कुजूर शनिवार को दंतार पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक अपहृत शाखा प्रबंधक का कोई सुराग नहीं मिला पाया था. वर्ष 2013 में भी बैंक ऑफ इंडिया के दंतार शाखा प्रबंधक विशेश्वर राम का अपहरण कर लिया गया था. अपराधियों ने फिरौती लेकर उन्हें मुक्त किया था.
विरोध में बंद रहा दंतार बाजार : शाखा प्रबंधक अमित कुजूर के अपहरण के विरोध में दंतार का साप्ताहिक बाजार शनिवार को पूर्णत: बंद रहा. उनकी रिहाई की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण थाना परिसर में जुटे. ग्रामीण अविलंब शाखा प्रबंधक को मुक्त कराने की मांग कर रहे थे.
दूसरी ओर, बैंककर्मियों ने जोरी और हंटरगंज स्थित सभी बैंक को बंद कर घटना का कड़ा विरोध किया.
मैनेजर को छुड़ाने के लिए की जा रही है छापामारी : एसपी
एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि शाखा प्रबंधक अमृत कुजूर के सुरक्षित व सकुशल वापसी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या फिरौती के लिए बैंक मैनेजर का अपहरण हुआ है? उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया.
देवारिया गांव से युवक का अपहरण, 50 लाख फिरौती मांगी
हंटरगंज. थाना क्षेत्र के देवारिया गांव के भुनेश्वर यादव के पुत्र जेठु यादव (22) का शुक्रवार देर रात छह हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया. शनिवार सुबह अपहरणकर्ताओं ने भुनेश्वर यादव के मोबाइल पर फोन कर पुत्र की वापसी के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना नहीं देने की धमकी भी दी. जानकारी के अनुसार, जेठु अपने घर पर था. इस दौरान अपराधी घर में घुसे और उसे अपने साथ ले गये. दूसरी ओर, सूचना पर पुलिस गांव पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गयी है.