पहल: वन विभाग की योजना, स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा प्रस्ताव, जोन्हा व हुंडरू फॉल के क्षेत्र विकसित होंगे
अनगड़ा: राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए वन विभाग जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल व गेतलसूद डैम के आसपास के क्षेत्र को विकसित करेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. जोन्हा फॉल में वन विभाग पूर्व में ही पार्क, कैफेटेरिया, एक दर्जन दुकान एवं […]
अनगड़ा: राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए वन विभाग जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल व गेतलसूद डैम के आसपास के क्षेत्र को विकसित करेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. जोन्हा फॉल में वन विभाग पूर्व में ही पार्क, कैफेटेरिया, एक दर्जन दुकान एवं व्यू टावर का निर्माण करा चुका है.
हालांकि इन्हें अभी प्रारंभ नहीं किया गया है. वन विभाग ने यहां अभ्यारण्य बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया है. इसी तरह हुंडरू फॉल एवं गेतलसूद डैम के आसपास के क्षेत्र में भी पार्क, कैफेटेरिया एवं व्यू टावर का निर्माण कराने की योजना है. विभाग राजस्व बढ़ोतरी एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कार्य कर रहा है.
महिलौंग रेंजर आरके सिंह ने बताया कि जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल एवं गेतलसूद डैम रांची जिले के प्रख्यात पर्यटन स्थल हैं. यहां बड़ी संख्या में राज्य एवं दूसरे राज्यों से सैलानी आते हैं. यहां सुविधाओं की बढ़ोतरी होने पर सैलानियों की संख्या बढ़ेगी. इसके अलावे स्थानीय लोगों के रोजगार में इजाफा भी होगा. रेंजर ने बताया कि अनगड़ा-हुंडरू फॉल रोड पर महेशपुर में भी एक पार्क बनाने का प्रस्ताव है.