शिबू सोरेन के वापस हुए मामलों की जानकारी जुटा रहा गृह विभाग
जमशेदपुर/रांची. गृह विभाग झामुमो अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन पर दर्ज मामलों की वापसी की जानकारी जुटा रहा है. गृह विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों से वापस हुए मामलों की जानकारी मांगी गयी है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव सुधीर उपाध्याय ने राज्य के सभी जिलों (गिरिडीह, दुमका, खूंटी एवं […]
जमशेदपुर/रांची. गृह विभाग झामुमो अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन पर दर्ज मामलों की वापसी की जानकारी जुटा रहा है. गृह विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों से वापस हुए मामलों की जानकारी मांगी गयी है.
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव सुधीर उपाध्याय ने राज्य के सभी जिलों (गिरिडीह, दुमका, खूंटी एवं पाकुड़ छोड़ कर) के उपायुक्त एवं जमशेदपुर समेत आठ जिलों को छोड़ कर शेष जिलों के एसपी को पत्र लिख शिबू सोरेन के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की वापसी के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा है. कहा गया है कि विभाग की अोर से छह अप्रैल 2017 एवं 23 जून 2017 को पत्र लिख कर प्रतिवेदन की मांग की गयी थी, जो अब तक अप्राप्त है. अवर सचिव ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए फैक्स, मेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रतिवेदन भेजने का पुन: अनुरोध किया है.