पहचान के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रिसर्च जरूरी : निदेशक

रांची: राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने शनिवार को डोरंडा कॉलेज का निरीक्षण किया. निदेशक ने कॉलेज के सभी विभागों में जाकर उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों से बातचीत की. श्री इमरान एमबीए, इतिहास, अंगरेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि विभाग के विद्यार्थियों व शिक्षकों से पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली. निदेशक ने पुस्तकालय, रसायनशास्त्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 7:58 AM
रांची: राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने शनिवार को डोरंडा कॉलेज का निरीक्षण किया. निदेशक ने कॉलेज के सभी विभागों में जाकर उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों से बातचीत की. श्री इमरान एमबीए, इतिहास, अंगरेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि विभाग के विद्यार्थियों व शिक्षकों से पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली. निदेशक ने पुस्तकालय, रसायनशास्त्र, भौतिकी, वनस्पतिशास्त्र, जंतु विज्ञान, कंप्यूटर आदि विभागों की प्रयोगशाला को भी देखा. इसके बाद निदेशक ने कॉलेज में शिक्षकों के साथ बैठक की.

मौके पर निदेशक ने कहा कि कोई भी कॉलेज व विवि की पहचान वहां की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होती है. शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रिसर्च पर विशेष ध्यान दें.


मानव संसाधन विकास विभाग आप सभी की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए सकारात्मक प्रयास कर रहा है. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विष्णु शंकर तिवारी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ एचबी सिंह, डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ बीके मंडल, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ शशिबाला श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार, डॉ नीता रानी सिन्हा, डॉ जेबा, डॉ नारायण भगत, डॉ नीलू सिंह, डॉ दीपिका टोप्पो, डॉ मलय भारती सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version