दो सप्ताह में खुलेंगी शराब की 250 दुकानें

रांची: राज्य सरकार अगले दो सप्ताह के अंदर राज्य भर में शराब की 250 नयी दुकानें खोलेगी. झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न जिलों में शराब की दुकानें खोलने के लिए 460 लोगों के साथ एग्रीमेंट किया है. इसमें से 210 दुकानें एक अगस्त से खोल दी गयी हैं. शेष दुकानों को खोलने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 7:05 AM
रांची: राज्य सरकार अगले दो सप्ताह के अंदर राज्य भर में शराब की 250 नयी दुकानें खोलेगी. झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न जिलों में शराब की दुकानें खोलने के लिए 460 लोगों के साथ एग्रीमेंट किया है. इसमें से 210 दुकानें एक अगस्त से खोल दी गयी हैं. शेष दुकानों को खोलने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

उत्पाद विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 20 अगस्त तक सभी दुकानों से शराब की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. दुकानों से शराब की बिक्री का संधारण करने के लिए कंप्यूटरीकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है. महीने के अंत तक सभी दुकानों के स्टॉक की ऑनलाइन मॉनिटिरिंग की जा सकेगी. वर्तमान में शराब का स्टॉक रजिस्टर मैनुअल तरीके से मेंटेन किया जा रहा है. इससे स्टॉक और बिक्री की सही-सही जानकारी सरकार को उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
रांची में खुल चुकी हैं 22 शराब दुकानें, 32 और खुलेंगी : राजधानी रांची में शराब की कुल 32 दुकानें खोली जायेंगी. बिवरेज कॉरपोरेशन ने दुकान मालिकों से शराब दुकानों के संचालन के लिए एग्रीमेंट कर लिया है. एक अगस्त को सरकार ने जिले में केवल 15 शराब की दुकानों का संचालन शुरू किया था. उसके बाद एक सप्ताह में सात नयी दुकानें खोली गयी हैं. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 15 अगस्त तक रांची में दुकानों की संख्या बढ़ा कर 32 कर दी जायेगी. मालूम हो कि शहरी क्षेत्र में अब तक शराब की केवल छह दुकानें ही खोली गयी हैं. इस वजह से शराब की दुकानों के आगे काफी भीड़ हो रही है. लोग कतार लगा कर शराब खरीद रहे हैं.
आधार कार्ड या पहचान पत्र की जरूरत नहीं
उत्पाद विभाग ने यह साफ किया है कि राज्य में शराब की खरीदारी करने के लिए आधार कार्ड या किसी तरह के पहचान पत्र की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने एक व्यक्ति के लिए तीन लीटर शराब का कोटा निर्धारित किया है. कोई भी वयस्क व्यक्ति बिवरेज कॉरपोरेशन द्वारा संचालित शराब की दुकानों पर जाकर निर्धारित मात्रा में शराब खरीद सकता है. मालूम हो कि राज्य में शराब की खुदरा बिक्री का काम राज्य सरकार द्वारा शुरू करने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज घूम रहे हैं. कई मैसेजों में झारखंड में शराब खरीदने के लिए पहचान पत्र दिखाने की बात भी कही जा रही है. हालांकि, राज्य सरकार द्वारा ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version