सनत हार्ट सेंटर का उदघाटन आज
कांके. ब्लॉक चौक अरसंडे स्थित कांके जेनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की नयी इकाई सनत हार्ट सेंटर का उदघाटन सात अगस्त को दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. मौके पर सेंटर में इइसीपी एवं थ्री डी वस्कुलोग्राफी मशीन का उदघाटन भी किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, रामटहल […]
यह जानकारी अस्पताल के निदेशक डॉ शंभु प्रसाद सिंह ने दी. डॉ प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सनत हार्ट सेंटर में झारखंड व बिहार में अपनी तरह के एकमात्र उपकरण इइसीपी (इंडहैड एक्सटर्नल काउंटर पल्सेशन) व थ्री डी वस्कुलोग्राफी उपकरण लगाये गये हैं. थ्री डी वस्कुलोग्राफी मशीन से मनुष्य के शरीर की 15-20 मिनट में स्क्रीनिंग कर हार्ट, लीवर, किडनी से संबंधित 60 पारामीटर की जांच की जा सकेगी.
वहीं इइसीपी मशीन के लग जाने से अब हार्ट के मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व बाइपास सर्जरी कराने की जरूरत नहीं होगी. इस मशीन द्वारा बिना किसी सर्जरी के नेचुरल बाइपास किया जायेगा. इसके लिए 35 दिनों तक एक घंटे की थेरेपी दी जायेगी. पत्रकार वार्ता में डॉ एसबी खलखो, डॉ स्वाति श्री, शिखा अग्रवाल भी मौजूद थे.