पहली उड़ान कल, हज यात्रियों ने दर्ज करायी अपनी उपस्थिति
रांची : हज यात्रा की पहली उड़ान को लेकर रविवार को सभी हज यात्रियों की रिपोर्टिंग हुई. पहले दिन की उड़ान में सबसे अधिक 290 हज यात्री रांची के हैं. मदरसा जामिया कडरू में दिन के एक बजे तक अधिकतर हज यात्रियों की रिपोर्टिंग हो गयी थी. यह रिपोर्टिंग हर दिन सुबह दस से एक […]
रांची : हज यात्रा की पहली उड़ान को लेकर रविवार को सभी हज यात्रियों की रिपोर्टिंग हुई. पहले दिन की उड़ान में सबसे अधिक 290 हज यात्री रांची के हैं. मदरसा जामिया कडरू में दिन के एक बजे तक अधिकतर हज यात्रियों की रिपोर्टिंग हो गयी थी. यह रिपोर्टिंग हर दिन सुबह दस से एक बजे तक होगी.
जिनकी रिपोर्टिंग हो गयी है, उन्हें सोमवार को शाम पांच बजे से टिकट, पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य कागजात दिये जायेंगे. जिसे उन्हें संभाल कर रखना होगा. मंगलवार को उक्त चीजों को लेकर उन्हें एयरपोर्ट स्थित हज टर्मिनल में आना है. इसकी जांच व अन्य कागजी प्रक्रिया के बाद उन्हें उड़ान की अनुमति मिलेगी. यहीं पर उन्हें 2100 रियाल भी दिया जायेगा.बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान मंगलवार की रात 11:30 बजे है. इसके लिए उन्हें तीन घंटे पहले हज टर्मिनल में आना है.
मदरसा जामिया व रिसालदार बाबा बैंक्वेट हॉल में सोमवार से हज यात्री आने लगेंगे. यहां उनके ठहरने की सभी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. यहां एक हज यात्रियों के साथ दो लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. हज कमेटी मुंबई से प्रभारी इस्माइल खान,कबीर उल इसलाम, आदिल मसतान आये हैं, जो कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे हैं. राज्य हज कमेटी के लोग कागजी प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग कर रहे हैं. वहीं कमेटी के पदाधिकारी भी व्यवस्था की देखरेख में लगे हुए हैं. उधर, बुधवार को हज पर जानेवाले लोग सोमवार को रिपोर्टिंग करेंगे. इस दिन हजारीबाग, बोकारो चतरा, रामगढ़, सरायकेला व गुमला जिले के लोग जायेंगे.