17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, कहा नक्सल उन्मूलन के नाम पर दमन कर रही पुलिस

रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने श्री सिंह को बताया कि राज्य में नक्सल उन्मूलन के नाम पर पुलिस आदिवासियों का दमन कर रही है. इस दौरान श्री सोरेन ने अलग-अलग घटनाओं का जिक्र भी किया. उन्होंने गृहमंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की […]

रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने श्री सिंह को बताया कि राज्य में नक्सल उन्मूलन के नाम पर पुलिस आदिवासियों का दमन कर रही है. इस दौरान श्री सोरेन ने अलग-अलग घटनाओं का जिक्र भी किया. उन्होंने गृहमंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की़ मौके पर श्री सिंह को ज्ञापन भी सौंपा गया.

श्री सोरेन के साथ झामुमो सांसद संजीव कुमार और विजय हांसदा भी केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने पहुंचे थे. श्री सोरेन ने कहा कि नक्सलियों की आत्मसमर्पण नीति की आड़ में भोले-भाले गरीब आदिवासियों को नक्सली बता कर आत्मसमर्पण कराया गया़ इस मामले मेें सीबीआइ जांच की मांग की गयी थी़ 513 आदिवासी युवकों का आज भी चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है़ वे दर-दर भटक रहे है़ं उन्होंने गिरिडीह के पीरटांड़ में मोतीलाल बास्के की मौत का भी मामला उठाया़ श्री सोरेन ने कहा कि मधुवन थाना के सहयोग से अर्द्धसैनिक बलों ने मोतीलाल बास्के की हत्या कर दी. पुलिस प्रमुख ने इसके लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया़ मोतीलाल बास्के दाल-भात व चाय की दुकान चलाता था़ उसका किसी भी थाने में आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था़.

श्री सोरेन ने दो जून 2015 को पलामू के सतबरवा में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का भी मामला उठाया़ श्री सोरेन ने बताया कि इसमें 12 लोगों की जान गयी थी. राज्य सरकार ने इसकी जांच सीआइडी से करायी, लेकिन कोई परिणाम नहीं आया़ नक्सली हिंसा में कई निर्दोष नागरिक, पुलिस के जवान व अधिकारी को भी जान गंवानी पड़ रही है़ हमारी पार्टी नक्सली हिंसा को जघन्य व असंवैधानिक मानती है, लेकिन नक्सल उन्मूलन के नाम पर पुलिस दमन का घोर विरोध करती है़.

पुलिस नक्सलियों को खोजने के क्रम में ग्रामीणों को प्रताड़ित करती है़ आदिवासी युवकों को रोज झूठे मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है़ नक्सली मुखबिर के आरोप में लोगों को मारा जा रहा है़ श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के बदले उन्हें ऊंचे पदों पर बैठा कर सम्मानित करती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें