लालू से बदला ले रहा झारखंड : रघुवर

चक्रधरपुर/बंदगांव : बंदगांव प्रखंड के हुड़ांगदा गांव में रविवार को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जहां केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं की तारीफ की, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि झारखंड लालू प्रसाद से बदला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 7:17 AM
चक्रधरपुर/बंदगांव : बंदगांव प्रखंड के हुड़ांगदा गांव में रविवार को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जहां केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं की तारीफ की, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि झारखंड लालू प्रसाद से बदला ले रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी पश्चिमी सिंहभूम जिला से तत्कालीन उपायुक्त तथा वर्तमान विकास आयुक्त अमित खरे ने चारा घोटाला को उजागर किया था, जिसमें लालू प्रसाद भी शामिल हैं और आज भी मुकदमा का सामना कर रहे हैं. पूरे झारखंड से लालू जी ने चारा खाने का काम किया था. यह झारखंड को खोखला करने वाला काम था. यही कारण है कि झारखंड उन्हें आज भी माफ नहीं कर रहा है. पटना से रांची तक दौड़ लालू जी लगा रहे हैं.श्री दास ने कहा कि हमने पढ़ा है- जैसी करनी, वैसी भरनी. लालू जी इसकी मिसाल हैं. संयुक्त बिहार के दौरान झारखंड को नेताओं ने लूट कर खोखला बना दिया, जिससे आज तक झारखंड की जनता उबर नहीं पायी है. इसका खामियाजा आज भी हम उठा रहे हैं. सबसे समृद्ध राज्य झारखंड को ही होना चाहिए था. चाईबासा को विकसित जिला होना चाहिए था, लेकिन राजद व कांग्रेस वालों ने इस जिला को लूट लिया.
पांच साल में बदल देंगे झारखंड की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 250 करोड़ रुपये दिये हैं. इनमें से 100 करोड़ रुपये से विकास योजनाओं का टेंडर वह कर चुके हैं. राज्य में पांच हजार करोड़ रुपये खर्च कर हम पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाने जा रहे हैं. हमें केवल पांच साल दें, हम राज्य की तकदीर व तस्वीर बदल देंगे.
बहनों की रक्षा का प्रण लिया
सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही मैं झारखंड की बहनों की रक्षा का प्रण ले रहा हूं. मैं आपका भाई ही नहीं, दास भी हूं. रक्षा केवल बहनों की नहीं, बल्कि हर जीव की करनी है.
अगले चार-पांच सालों में राज्य से गरीबी मिटा दूंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं गरीब परिवार से आया हूं. इसलिए गरीब व गरीबी का दर्द समझता हूं. मेरी कोशिश है कि अगले चार-पांच सालों में राज्य से गरीबी मिटा दूं. हमने एक पंचायती राज स्वशासन परिषद का गठन किया है, जिसमें महिलाएं भी काम करेंगी. कोऑर्डिनेटरों के माध्यम से हम ग्रामीणों के कामों को अफसरों तक पहुंचायेंगे.
नोट दिखाने पर ही होता है काम
सीएम ने निचले स्तर के कार्यालयों में व्याप्त रिश्वतखोरी को स्वीकार करते हुए कहा कि आम लोग अपने काम के लिए दौड़-दौड़ कर परेशान हो जाते हैं, लेकिन काम तभी होता है, जब गांधी जी की तस्वीर (रुपये) दिखायी जाती है. रिश्वतखोरी को खत्म करने का संकल्प जताते हुए उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार माह के बाद से जब हमारा पंचायत सचिवालय प्रारंभ हो जायेगा, तब रिश्वत बंद हो जायेगी. मुखिया व स्वयं सेवक भी रिश्वत लेते हैं, तो वह नपेंगे. अब आय प्रमाण पत्र की मान्यता एक साल होगी़ वहीं आदिवासियों के जाति प्रमाण पत्र आजीवन तथा पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र तीन साल के लिए मान्य होंगे.
गुजरात के बाद झारखंड का ग्रोथ सबसे बेहतर : अमित खरे
चक्रधरपुर. अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि गुजरात के बाद झारखंड का ग्रोथ रेट सबसे बेहतर है, लेकिन हमें और ज्यादा विकास करना होगा. शहरों का विकास तो हुआ, अब गांवों की बारी है. गांव की सरकार को शक्ति देने का काम सरकार कर रही है. सर्वे के बाद बनायी गयी इस योजना को धरातल पर उतारना है. मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग योजना से स्वयं सेवकों को जोड़ना है. उन्होंने कहा कि सिंहभूम में खनिज संपदा, वन संपदा भरी पड़ी है. इसके बावजूद यहां के लोग अत्यंत गरीब हैं.
राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर कोऑर्डिनेटर बनाये जायेंगे : चौबे
चक्रधरपुर. ग्रामीण विकास सह पंचायती राज सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि झारखंड में 4398 पंचायत हैं. हर पंचायत में चार पंचायत सेवक चुने जायेंगे और एक को नामित किया जायेगा. राज्य, जिला व प्रखंड स्तर पर कोऑर्डिनेटर बनाये जायेंगे. हमने प्रथम चरण में हर पंचायत का सर्वे कराया, जिसके बाद सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला कर आपके पास आ रहे हैं. सभी तरह के प्रमाण पत्र निर्गत करने के तरीके को सुगम बनाया जा रहा है. बेरोजगारों को ट्रेनिंग के लिए कौशल विकास का फाॅर्म भी स्वयंसेवक ही भरायेंगे. सरकारी योजनाओं की जानकारी भी वही देंगे. एलइडी बल्ब का वितरण भी उन्हीं के माध्यम से किया जायेगा. संपूर्ण स्वच्छता अभियान को दो अक्तूबर तक सफल बनाना है.

Next Article

Exit mobile version