रांची विवि के टेबुलेशन सेंटर में टपक रहा है पानी
रांची: भारी बारिश से रांची विश्वविद्यालय के टेबुलेशन सेंटर में पानी टपकने लगा है. सेंटर के अंदर में कई जगहों पर छत से पानी टपक रहा है, जहां बाल्टी रखकर काम चलाया जा रहा है. ये सेंटर विवि के हजारों विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करने का काम करता है. छत से पानी टपकने के कारण […]
रांची: भारी बारिश से रांची विश्वविद्यालय के टेबुलेशन सेंटर में पानी टपकने लगा है. सेंटर के अंदर में कई जगहों पर छत से पानी टपक रहा है, जहां बाल्टी रखकर काम चलाया जा रहा है. ये सेंटर विवि के हजारों विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करने का काम करता है. छत से पानी टपकने के कारण फर्श पर चलना मुश्किल हो गया है.
काम में भी परेशानी हो रही है. सेंटर में पूरे विवि के विद्यार्थियों का डेटा रहता है. अगर किसी कंप्यूटर सिस्टम में पानी चला जाये, तो डेटा गायब हो सकता है. महत्वपूर्ण दस्तावेजों के गीले होने का भी खतरा है.
पांच महीने पहले हुआ था रेनोवेशन
मोरहाबादी में बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के बगल में टेबुलेशन सेंटर स्थित है. ये भवन 30 साल पहले अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया था. बाद इसे 2006 में पूरी तरह से तैयार कर शुरू किया गया. पांच माह पूर्व 22 लाख रुपये की लागत से इस सेंटर का रेनोवेशन कराया गया था, जिसके बाद नैक टीम ने इसका निरीक्षण किया था. भारी बरसात ने इस भवन के रेनोवेशन की पोल खोल दी.