रांची जिला ग्रामीण भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, मिशन 2019 की तैयारी में जुटने का आह्वान
मांडर: रांची जिला ग्रामीण भाजपा कार्यसमिति की बैठक रविवार को मांडर में हुई. इसमें मिशन 2019 के लिए अभी से तैयारी करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक डॉ जीतुचरण राम, विधायक रामकुमार पाहन, विधायक गंगोत्री […]
मांडर: रांची जिला ग्रामीण भाजपा कार्यसमिति की बैठक रविवार को मांडर में हुई. इसमें मिशन 2019 के लिए अभी से तैयारी करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक डॉ जीतुचरण राम, विधायक रामकुमार पाहन, विधायक गंगोत्री कुजूर व पूर्व मंत्री सह रांची जिला प्रभारी बड़कुंवर गगराई मुख्य रूप से उपस्थित थे.
सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता सांगठनिक कार्य ईमानदारी से करें व मिशन 2019 की तैयारी में लग जायें. बड़कुंवर गगराई ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के हर कार्यक्रम में शामिल होने, पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. गंगोत्री कुजूर व रामकुमार पाहन ने सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार प्रकट किया. संचालन जिला महामंत्री सतीश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज बाजपेयी ने किया. बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. नव निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति को बधाई दी गयी.
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के अजय तिवारी, धीरज कुमार महतो, भोगेन सोरेन, नसीब लाल महतो, सोनी तबस्सुम, चंपा देवी, राजेंद्र पांडेय, सतीश पांडेय, नरेंद्र कुमार, चुनींद्र महतो, सफीक आलम, रामप्रवेश नायक, कृष्णा भगत, चुड़ामनि महतो, मेघनाथ महतो, राम बालक ठाकुर, पुरंजय महतो, अशोक सिंह, खालिद खान, पवन साहू, बबलू गोप, रमेश प्रसाद सहित जिला के विभिन्न प्रखंडों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोरचा अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
जो प्रस्ताव पारित हुए
15 अगस्त तक जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी कार्य विस्तार के तहत एक सप्ताह के अंदर सभी बूथों में नयी कमेटी का गठन, ओरमांझी में दीनदयाल विचार गोष्ठी का आयोजन, शहीदों के सम्मान में युवा मोरचा की ओर से संकल्प यात्रा निकाल कर उनके गांव तक जाने तथा रांची में सम्मेलन का आयोजन.