रांची: चुटिया के केतारी बागान स्थित विंध्वासिनी नगर रोड नंबर-दो (एलएन गार्डेन स्कूल के पीछे) निवासी सेवानिवृत्त इंजीनियर बामेश्वर प्रसाद सिंह के घर में बुधवार को दिन के लगभग 11 बजे चोरों धावा बोलते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चोर घर से नगदी समेत गहने, एटीएम कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड व जरूरी कागजात ले गये. गहनों की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गयी है.
श्री सिंह ने इस संबंध में चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बामेश्वर सिंह की बहू ज्योता सिंह दूरदर्शन के कार्यक्रम व्हील स्मार्ट श्रीमती में प्रतिभागी रह चुकी हैं. इधर, घटना के बाद डॉग स्क्वाइड की टीम वहां पहुंची, लेकिन जांच नहीं की. फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम (एफएसएल) भी को कुछ नहीं मिला.