लेवी लेने गया था ब्रजेश का करीबी, टीपीसी एरिया कमांडर नितांत पकड़ा गया
रांची: गढ़वा पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादी नितांत को गिरफ्तार कर लिया है. नितांत संगठन में एरिया कमांडर रैंक में है. पर टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू का करीबी व पलामू प्रमंडल में सबसे भरोसेमंद होने के कारण संगठन में उसका अोहदा महत्वपूर्ण है. नितांत की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही […]
रांची: गढ़वा पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादी नितांत को गिरफ्तार कर लिया है. नितांत संगठन में एरिया कमांडर रैंक में है. पर टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू का करीबी व पलामू प्रमंडल में सबसे भरोसेमंद होने के कारण संगठन में उसका अोहदा महत्वपूर्ण है. नितांत की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. यही कारण है कि गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस के एक अाधिकारिक सूत्र ने जानकारी दी है कि नितांत गढ़वा पुलिस की गिरफ्त में है. अज्ञात स्थान पर रख कर उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक नितांत पलामू अौर गढ़वा जिले में सक्रिय रहता है. वह एक ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए गढ़वा गया था. इसकी जानकारी पहले से पुलिस को थी. जब वह तय स्थान पर पहुंचा, तो पुलिस पहले से वहां जाल बिछायी हुई थी. उसे घेर कर पकड़ लिया गया. इस बीच सूचना मिली है कि लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में टीपीसी के उग्रवादी अाक्रमण का नाम अाने के बाद पुलिस ने उसकी तालाश तेज कर दी है.
खबर है कि लातेहार पुलिस अौर चतरा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेेकर कई स्थानोंं पर छापामारी की. हालांकि वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं अाया है.