पानी निकासी को लेकर विवाद वृद्धा व उसकी बेटी को पीटा

मांडर. थाना क्षेत्र के ब्रांबे गांव में सोमवार की दोपहर मुनिया देवी व उसकी पुत्री रजनी कुमारी के साथ उनके पड़ोसी ने मारपीट की. घायल मुनिया देवी (55) को रिम्स रेफर किया गया है जबकि रजनी का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार मुनिया देवी व उसकी पुत्री घर के बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 7:31 AM
मांडर. थाना क्षेत्र के ब्रांबे गांव में सोमवार की दोपहर मुनिया देवी व उसकी पुत्री रजनी कुमारी के साथ उनके पड़ोसी ने मारपीट की. घायल मुनिया देवी (55) को रिम्स रेफर किया गया है जबकि रजनी का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार मुनिया देवी व उसकी पुत्री घर के बाहर बैठी थीं. इसी दौरान उनका पड़ोसी मंगु उरांव बारिश के पानी की निकासी को लेकर उनसे उलझ पड़ा व मारपीट शुरू कर दी. रजनी कुमारी को उठाकर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया.

ज्ञात हो कि रजनी कुमारी वही युवती है, जिसे एक माह पूर्व छप्पर की मरम्मत करने पर गांव में कान काटने का सामाजिक दंड सुनाया गया था. तब उसने डर से कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया था.

इलाज के बाद उसकी जान बची थी. रजनी के अनुसार गांव में वह विधवा मां के साथ रहती है. सड़क किनारे उनकी 37 डिसमिल जमीन है. जिस पर जमीन माफियाओं की नजर है. इसी के चलते उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है कि ताकि वह डर से गांव छोड़ कर भाग जायें.

Next Article

Exit mobile version