सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विकास योजनाओं पर 21.27 प्रतिशत राशि खर्च की, सबसे अधिक नागर विमानन ने खर्च किये
रांची : सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विकास योजनाओं पर 21.27 प्रतिशत राशि खर्च की है. सबसे ज्यादा नागर विमानन की ओर से 61.14 प्रतिशत राशि खर्च की गयी है. जुलाई के दूसरे सप्ताह तक सरकार ने अपने कुल योजना आकार की 18.60 प्रतिशत राशि खर्च की है. वित्त विभाग के आंकड़ों के […]
रांची : सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विकास योजनाओं पर 21.27 प्रतिशत राशि खर्च की है. सबसे ज्यादा नागर विमानन की ओर से 61.14 प्रतिशत राशि खर्च की गयी है. जुलाई के दूसरे सप्ताह तक सरकार ने अपने कुल योजना आकार की 18.60 प्रतिशत राशि खर्च की है.
वित्त विभाग के आंकड़ों के अनुसार, विकास योजनाओं के लिए निर्धारित 61421.95 करोड़ रुपये में से 13276.87 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसके अलावा सूद अदायगी, पेंशन भुगतान आदि पर 799.80 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, विकास योजनाओं पर पथ निर्माण विभाग ने 35.52 प्रतिशत व ऊर्जा विभाग ने 42.53 प्रतिशत राशि खर्च की है. वहीं आरइओ ने 27.10 व परिवहन विभाग ने 34.99 प्रतिशत राशि खर्च की है. जिन विभागों ने पांच प्रतिशत से कम राशि खर्च की है, उनमें पशुपालन (4.14), उद्योग(3.65), सचना तकनीक (3.20), कल्याण (3.5) और पंचायती राज विभाग (1.72) शामिल हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने इसी अवधि तक विभिन्न स्रोतों से लिये गये कर्ज पर सूद के रूप में 101.84 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कर्ज के रूप में ली गयी राशि में से 95.22 करोड़ रुपये विभिन्न संस्थाओं को लौटाये गये हैं.
विकास योजनाओं पर खर्च का ब्योरा (राशि करोड़ में)
बजट खर्च उपलब्धि विभाग
1800.37 74.52 4.14% कृषि
377.91 39.48 10.45% पशुपालन
324.83 34.49 10.62% डेयरी
134.74 10.42 7.73% फिशरी
399.10 19.84 4.97% सहकारिता
636.56 150.96 23.72% भवन निर्माण
69.89 16.54 23.67% वाणिज्यकर
1967.37 419.16 21.31% पेयजल स्वच्छता
6000.00 2552.06 42.53% ऊर्जा
37.21 5.43 14.59% उत्पाद
1391.19 124.96 8.98% खाद्य आपूर्ति
656.17 61.50 9.37% वन पर्यावरण
3105.97 472.57 15.21% स्वास्थ्य
752.52 166.42 22.12% विज्ञान प्रावैधिकी
1167.10 647.77 55.50% उच्च शिक्षा
4050.90 1275.00 31.47% गृह विभाग
662.96 2.03 0.31% आपदा प्रबंधन
446.21 16.27 3.65% उद्योग
114.95 8.76 7.62% खान भूतत्व
209.099 6.72 3.20% सूचना तकनीक
114.28 46.89 41.03% पीआरडी
299.63 32.11 10.72% श्रम नियोजन
370.52 65.74 17.74% योजना
198.61 25.30 12.74% वित्त
554.42 146.58 26.44% भू राजस्व
5464.66 1940.78 35.52% पथ निर्माण
5999.47 783.45 13.06% ग्रामीण विकास
2821.01 764.61 27.10% आरइओ
1653.22 28.36 1.72% पंचायती राज
8591.32 1634.56 19.03% स्कूली शिक्षा
122.78 234.95 19.51% पर्यटन
123.23 5.67 4.60% कला संस्कृति
164.60 57.60 34.99% परिवहन
129.56 79.21 61.14% नागर विमानन
2533.44 544.33 21.49% नगर विकास
51.01 0.28 0.55% आवास
2553.96 594.66 23.28% जल संसाधन
1995.92 69.94 3.50% कल्याण
3374.33 327.94 9.72% समाज कल्याण