Advertisement
चंद्रग्रहण को लेकर मंदिरों के कपाट बंद
रांची : चंद्रग्रहण को लेकर सोमवार को दिन के डेढ़ बजे के बाद से मंदिरों के कपाट बंद हो गये. अब मंदिरों का कपाट मंगलवार को प्रात: पूजा-अर्चना के बाद खुलेगा. उधर, सोमवार को लगे ग्रहण के कारण दिन के 12 बजे के बाद मंदिरों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी थी. मालूम हो कि […]
रांची : चंद्रग्रहण को लेकर सोमवार को दिन के डेढ़ बजे के बाद से मंदिरों के कपाट बंद हो गये. अब मंदिरों का कपाट मंगलवार को प्रात: पूजा-अर्चना के बाद खुलेगा. उधर, सोमवार को लगे ग्रहण के कारण दिन के 12 बजे के बाद मंदिरों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी थी.
मालूम हो कि सोमवार को रक्षा बंधन होने व सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण काफी संख्या में भक्त मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए आये थे. भक्तों ने मंदिरों में दिन में ही भगवान की आरती उतार कर उन्हें भोग लगाया अौर प्रसाद वितरण के साथ मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया. कई मंदिरों में तो सूचना लगा दी गयी थी कि ग्रहण के कारण दिन में सूतक लगने की वजह से मंदिर का कपाट बंद रहेगा. सोमवार को ग्रहण रात्रि 10.53 बजे से शुरू हुआ, जो रात को 12.48 बजे तक था. ग्रहण की अवधि में कई लोगों ने भगवान के नाम का तो कईयों ने मंत्र का जाप किया. वहीं रात में स्नान-ध्यान अौर दान पुण्य किया. अब 31 जनवरी को पुन : चंद्र ग्रहण लगेगा, जो संपूर्ण भारत में दृश्यमान होगा.
21 अगस्त को सूर्यग्रहण
इस महीने में पुन: 21 अगस्त को ग्रहण लग रहा है. इस दिन सूर्यग्रहण लगेगा, जो भारत में नहीं दिखेगा. यह ग्रहण यूरोप, उत्तर/पूर्व एशिया, उत्तर/पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका में पश्चिम, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक सहित अन्य हिस्सों में नजर आयेगा. ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे, 18 मिनट तक है. वहीं पूर्ण सूर्यग्रहण की अवधि 3 घंटे, 13 मिनट है. पूर्ण सूर्यग्रहण रात के 21:16 बजे शुरू होगा और 1:32 बजे तक रहेगा. वहीं आंशिक ग्रहण: रात 2:34 बजे तक रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement