रिम्स में 400 किलोवाट का सोलर प्लांट 14 दिनों से ठप

रांची : रिम्स में लगाया गया 400 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट 14 दिनों से ठप है. प्लांट के कंट्राेल रूम में पानी जमा हो जाने से इनवर्टर का ट्रांसफारमर जल गया है. कंट्रोल रूम बेसमेंट में स्थित है. इस कारण बारिश होने पर वहां पानी जमा हो जाता है. 23 जुलाई को बारिश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 7:40 AM
रांची : रिम्स में लगाया गया 400 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट 14 दिनों से ठप है. प्लांट के कंट्राेल रूम में पानी जमा हो जाने से इनवर्टर का ट्रांसफारमर जल गया है. कंट्रोल रूम बेसमेंट में स्थित है. इस कारण बारिश होने पर वहां पानी जमा हो जाता है. 23 जुलाई को बारिश के बाद यहां घुटना भर पानी जमा हो गया था. पानी की निकासी नहीं होने के कारण कंट्रोल रूम में पानी जमा रहता है. हालांकि बारिश के पानी को निकालने के लिए मोटर लगाया गया था, लेकिन अभी पानी जमा है.
जरेडा के माध्यम से रिम्स में लगाये गये 400 किलोवाट के ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट का उदघाटन आठ फरवरी 2017 को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. इसके लगने से बिजली बिल के मद मेें रिम्स को सालाना 37 लाख रुपये की बचत होने का अनुमान लगाया गया है. छह माह में बारिश के कारण दो बार पानी जमा हुआ. 14 दिन पहले भारी बारिश के कारण कंट्रोल रूम में घुटने भर पानी जमा हो गया है. इस कारण ग्रिड व सोलर का करंट आने लगा था. इसके बाद कर्मचारी ने सोलर प्लांट का पावर काट दिया. तब से सोलर से बिजली आपूर्ति ठप है.
रिम्स प्रबंधन के साथ आज होगी बैठक
सोलर पावर प्लांट के बंद होने की सूचना जरेडा ने रिम्स प्रबंधन को दे दी, लेकिन निदेशक के नहीं होने से बैठक नहीं हो पा रही थी. मंगलवार को जरेडा, रिम्स निदेशक व अधीक्षक की बैठक होगी. सूत्रों की मानें तो जरेडा रिम्स प्रबंधन से पूछेगा कि आगे की जिम्मेदारी किसकी होगी. पानी की निकासी करने के लिए रिम्स प्रबंधन क्या करेगा.
साेलर पावर प्लांट में फाॅल्ट आ गया है. इस कारण उसे बंद कर दिया गया है. जरेडा के साथ मंगलवार को बैठक होनी है. वह कंट्रोल रूम को दूसरी जगह शिफ्ट करना चाह रहे हैं. निदेशक के साथ होनेवाली बैठक में इस बारे में निर्णय लिया जायेगा.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक, रिम्स

Next Article

Exit mobile version