एसडीओ को शिकायत मिली थी कि फर्जी दस्तावेज के सहारे प्रज्ञा केंद्र में कई प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं. इसमें प्रज्ञा केंद्र के कई लोग भी शामिल हैं. जांच के दौरान हिंदपीढ़ी के मोहसिन आलम का मामला भी पकड़ में आया. उन्होंने पूर्व में जारी किसी अन्य के प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर कंप्यूटर से अपने नाम का आय प्रमाण पत्र बना लिया. जांच में इसे फर्जी पाया गया. बाद में इसकी जांच की गयी अौर आवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया. शनिवार को कार्मिक विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम ने इस प्रज्ञा केंद्र का निरीक्षण किया और जारी किये गये प्रमाण पत्र के आवेदन की मांग की.
तीन घंटे तक जांच टीम वहां मौजूद रही, लेकिन केंद्र की ओर से दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये. इस दौरान केंद्र के संचालक फरार हो गये. सोमवार को शहर अंचलाधिकारी ने पुन: इस केंद्र की जांच की, लेकिन केंद्र के संचालक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके. इसके बाद प्रज्ञा केंद्र को सील कर दिया गया और केंद्र के संचालक विनोद कुमार चौधरी और आवेदक मोहसिन के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.