आइआइएम रांची के नये परिसर में जून 2020 से शुरू होंगी कक्षाएं

रांची़ : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के नये परिसर में कक्षाएं जून 2020 तक शुरू हो जायेंगी. पुनदाग में सरकार ने आइआइएम को 50 एकड़ से अधिक जमीन दी है. इसकी बाउंड्री का काम पूरा हो गया है. आइआइएम प्रबंधन की तरफ से नये परिसर के लिए 400 करोड़ से अधिक की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 7:43 AM
रांची़ : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची के नये परिसर में कक्षाएं जून 2020 तक शुरू हो जायेंगी. पुनदाग में सरकार ने आइआइएम को 50 एकड़ से अधिक जमीन दी है. इसकी बाउंड्री का काम पूरा हो गया है. आइआइएम प्रबंधन की तरफ से नये परिसर के लिए 400 करोड़ से अधिक की लागत से छात्रावास, प्रशासनिक भवन, कक्षाएं, सभागार, स्टाफ क्वार्टर और अन्य सुविधाएं विकसित की जायेंगी.

आइआइएम के नये परिसर में जल्द ही प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर के जरिये कक्षा और प्रशासनिक भवन बनाया जायेगा. इसके लिए जल्द ही कंस्ट्रक्शन शुरू हो जायेगा. स्थायी स्ट्रक्चर बनाने के लिए संस्थान प्रबंधन सलाहकार कंपनी की भी नियुक्ति करेगा, जो नये परिसर के निर्माण कार्य से लेकर अन्य गतिविधियों पर निगरानी रखेगी. निर्माण कार्य में केंद्र सरकार के ही उपक्रम ग्लोबल निविदा में भाग ले सकेंगे. प्रबंधन का कहना है कि तीन साल में नया भवन बन कर तैयार हो जायेगा. नया परिसर पूरी तरह वाई-फाई जोन होगा. प्रबंधन के अनुसार, खेलगांव परिसर में चल रहा छात्रावास अभी वहीं रहेगा.
2010 में शुरू हुआ था रांची आइआइएम : रांची आइआइएम की शुरुआत 2010 में हुई थी. तब से सूचना भवन में ही संस्थान की सारी गतिविधियां संचालित होती हैं. संस्थान में अब तक तीन निदेशक भी पदस्थापित किये गये हैं.

अभी सूचना भवन व किराये के भवन में चल रहीं कक्षाएं
आइआइएम रांची की कक्षाएं फिलहाल सूचना भवन के पांचवें तल्ले और एक किराये के भवन में चल रही हैं. आइआइएम के छात्रों के लिए 11 कक्षाएं हैं. इनमें पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और पीएचडी के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. संस्थान की तरफ से पीजीडीएम और पीजीडीएचआरएम के लिए नये सत्र के 240 बच्चे और दूसरे वर्ष के 240 बच्चों का पठन-पाठन पूरा कराया जाता है. पीएचडी और एग्जिक्यूटिव कोर्स के अन्य छात्रों की भी पढ़ाई सूचना भवन और सैटेलाइट ऑफिस में होती है.

Next Article

Exit mobile version