झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, धर्मांतरण व भू-अर्जन कानून पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
रांची: विधानसभा का मॉनसून सत्र आठ अगस्त से शुरू होगा. सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. विपक्ष सरकार को धर्मांतरण बिल व भूमि अधिग्रहण कानून में किये जा रहे संशोधन पर घेरने की तैयारी कर रहा है. सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल को लेकर पिछले दो सत्र से सदन लगभग […]
रांची: विधानसभा का मॉनसून सत्र आठ अगस्त से शुरू होगा. सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. विपक्ष सरकार को धर्मांतरण बिल व भूमि अधिग्रहण कानून में किये जा रहे संशोधन पर घेरने की तैयारी कर रहा है. सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल को लेकर पिछले दो सत्र से सदन लगभग पूरी तरह से बाधित रहा था. इस बार भी विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है.
किसानों की आत्महत्या के मामले को भी सदन में उठाने की तैयारी की जा रही है. पांच दिनों के मानसून सत्र में नौ अगस्त को सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2017-18 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. वहीं 10 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 11 व 12 अगस्त को सरकार की ओर से विधेयक पेश किये जायेंगे.
सत्र पर एनडीए विधायक दल की बैठक आज
विधानसभा सत्र को लेकर आठ अगस्त को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. बैठक शाम सात बजे से मुख्यमंत्री आवास में होगी. इसमें विपक्ष के सवालों का जवाब देने को लेकर रणनीति बनायी जायेगी.
सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेगा झामुमो
सत्र को लेकर झामुमो विधायक दल की बैठक आठ अगस्त को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के कार्यालय में ही बुलायी गयी है. केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि सत्र में झामुमो सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेगा. पार्टी की ओर से भूमि अधिग्रहण बिल व धर्मांतरण बिल का विरोध किया जायेगा. राज्य में पुलिस दमन पर उतर आयी है. निर्दोष आदिवासियों को मारा जा रहा है. किसान अात्महत्या कर रहे हैं. कानून व लचर बिजली व्यवस्था को भी सदन में जोरदार तरीके से उठाया जायेगा.
ट्रैफिक व्यवस्था में लगाये गये अफसर सहित 25 पुलिसकर्मी
सत्र के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था में अफसर सहित 25 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति विशेष रूप से की गयी है़ विधानसभा के सामने एक, वीवीआइपी के गेट के सामने एक, पार्किंग के सामने एक अफसर तैनात होंगे. विधानसभा के अंदर व आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी को 25 पुलिसकर्मियों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है़ सत्र के दौरान ट्रैफिक डीएसपी वन दिलीप खलखो राज्यपाल के कारकेड में रहेंगे. इसलिए ट्रैफिक की ओवर ऑल जिम्मेवारी ट्रैफिक डीएसपी टू राधा प्रेम किशोर के अधीन होगी.
विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में लगाये गये हैं 650 जवान और पुलिस अफसर
कब क्या होगा
आठ अगस्त : विधानसभा के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रतियों को सभा पटल पर रखा जाये (यदि हो), शोक प्रकाश
नौ अगस्त : प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2017-18 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा.
10 अगस्त : प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद
11 अगस्त : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हो)
12 अगस्त : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य, गैर सरकारी सदस्यों के कार्य