झारखंड : अब प्रज्ञा केंद्र में मात्र 10 रुपये में बनेंगे जाति, निवासी और आय प्रमाण पत्र
झारखंड में अब जाति, स्थानीयता और आय प्रमाण पत्र को लेकर सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है. अब प्रज्ञा केंद्र में जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र के लिए आम जनता द्वारा दिए जाने वाला 30 रूपये का शुल्क के बदले अब जनता केवल 10 रुपये ही देना पड़ेगा. शेष 20 रुपये की प्रतिपूर्ति सरकार प्रज्ञा केन्द्रों को करेगी.
रांची : झारखंड में अब जाति, स्थानीयता और आय प्रमाण पत्र को लेकर सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है. अब प्रज्ञा केंद्र में जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र के लिए आम जनता द्वारा दिए जाने वाला 30 रूपये का शुल्क के बदले अब जनता केवल 10 रुपये ही देना पड़ेगा. शेष 20 रुपये की प्रतिपूर्ति सरकार प्रज्ञा केन्द्रों को करेगी.
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, धर्मांतरण व भू-अर्जन कानून पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में पंचायत स्वयं सेवक पूरे राज्य में ग्रामीण जनता का निवासी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र आदि के लिए घर-घर जाकर फार्म भरवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सभी पंचायत स्वयं सेवकों को यह निदेश दिया है कि आम जनता से वे प्रज्ञा केन्द्र के लिए केवल10रूपये शुल्क ही लेंगे. सभी पंचायत स्वयं सेवक को प्रति फार्म 50 रूपये प्रोत्साहन राशि भी दिए जाने का प्रावधान है.