उन्होंने कहा कि निर्मल दा के बलिदान से हमें राज्य के नवनिर्माण की प्रेरणा मिलती है. वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. उनके आदर्शों पर चल कर ही सपनों का झारखंड बनाया जा सकता है. मौके पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू ने की. संचालन गूंज परिवार के सुनील सिंह ने किया. मौके पर केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, जिप सदस्य वीणा देवी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष जितेन बड़ाइक, प्रकाश सिंह बड़ाइक, ब्रजेश प्रसाद, लक्ष्मण महतो, कृष्ण महतो, भूदेव चंद्र महतो, संजय सिद्धार्थ, कृष्णा महतो, रीता महली, अशोक सिंह, चंचला भोक्ता, सुरेश मुंडा, चारुबला देवी, रमजान मोमिन, शत्रुघ्न महतो सहित अन्य मौजूद थे.
Advertisement
समारोह: निर्मल महतो का शहादत दिवस मना, सुदेश महतो ने कहा निर्मल दा के विचारों को मरने नहीं देंगे
मुरी/सिल्ली: निर्मल महतो का झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अमूल्य योगदान रहा है. उनके विचारों को हम मरने नहीं देंगे. उनके सपनों का झारखंड हम सब मिल कर तैयार करेंगे. यह बातें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कही. वह मंगलवार को मुरी स्थित झारखंड मोड़ पर निर्मल महतो के शहादत दिवस पर […]
मुरी/सिल्ली: निर्मल महतो का झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अमूल्य योगदान रहा है. उनके विचारों को हम मरने नहीं देंगे. उनके सपनों का झारखंड हम सब मिल कर तैयार करेंगे. यह बातें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कही. वह मंगलवार को मुरी स्थित झारखंड मोड़ पर निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे.
अनगड़ा. आजसू कार्यकर्ताअों ने गोंदलीपोखर चौक पर निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड अलग राज्य निर्माण के आंदोलन में निर्मल महतो का अतुल्य योगदान रहा है. झारखंड उनके इस योगदान को कभी नहीं भुला सकता है. इससे पूर्व उनकी आदमकद प्रतिमा पर पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, जलनाथ चौधरी, रौशनलाल मुंडा, देवव्रत चौधरी, जगन्नाथ महतो, दिलीप चौधरी, ज्योतिष महतो, रामनाथ मुंडा, अजीत महतो, विक्रम ठाकुर सहित अन्य ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनायेंगे : चंद्रप्रकाश
मेसरा. बीआइटी चौक पर शहादत दिवस स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित शहादत दिवस समारोह में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनायेंगे, चाहे इसके लिए जो भी करना पड़े. बाद में समारोह में पहुंचे विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि निर्मल महतो के कातिलों को सजा दिलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि निर्मल महतो हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं. हम उनके बताये रास्ते पर चलें. समारोह की अध्यक्षता संजय लाल महतो ने की. संचालन प्रीतम लोहरा ने किया.
प्रखंडों में भी याद किये गये शहीद निर्मल महतो
बुढ़मू. प्रखंड आजसू पार्टी ने निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी सहित अन्य अतिथियों ने कहा कि निर्मल महतो ने झारखंड राज्य के निर्माण को लेकर अग्रणी नायक की भूमिका निभायी. उन्होंने झारखंड की खनिज संपदा का बेहतर उपयोग कर इसे विकसित राज्य बनाने का सपना देखा था, लेकिन उनके असमय काल के गाल में समा जाने के कारण उनका यह सपना आज भी अधूरा है. मौके पर आजसू कांके विस प्रभारी रामजीत गंझू, प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण मुंडा, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, संतोष सूरी, सोनालाल महतो, डॉ मदन, राजकुमार, विकास, विक्की सहित अन्य मौजूद थे.
मेसरा. झामुमो कांके (पूर्वी) द्वारा बीआइटी मोड़ में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष लखिंद्र पाहन, बबलू राम, जगत मुंडा, हरिपाल महतो, महमूद अंसारी, झबुलाल महतो, मुस्तफा, प्रीतम लोहरा, सागर मुंडा, रंजीत कुमार, शोयेब, सुधीर, फारुख सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement