जल, जंगल और जमीन हमारे लिए केवल नारा नहीं, विरासत है, जिम्मेदारी है : सीएम
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जल, जंगल और जमीन हमारे लिए केवल नारा नहीं है़ यह विरासत है़ इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है़ आनेवाली पीढ़ी को हरा-भरा झारखंड देना है़ हमारा लक्ष्य है कि झारखंड को 33 प्रतिशत वन अाच्छादित प्रदेश बनाये़ं झारखंड में पौधारोपण ने जन-आंदोलन का रूप ले लिया है़ […]
श्री दास मंगलवार को निर्माणाधीन नये विधानसभा परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर दिनेश उरांव, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय सहित मंत्री-विधायकों ने पौधारोपण किया़ सीएम, स्पीकर, मंत्रियों ने परिसर में स्वर्ण चंपा लगाये़ मौके पर श्री दास ने कहा कि वृक्ष सिर्फ पर्यावरण से ही नहीं, बल्कि अध्यात्म और रोजी-रोटी से जुड़ा है़ सरना स्थल में भी वृक्ष की पूजा हाेती है़.
वृक्षों में भगवान का वास है़ सरना-सनातन दोनों को साथ लेकर हम पर्यावरण के अनुकूल विकास करेंगे़ विकास के कार्य होंगे, तो पेड़ कटेंगे, वहां पेड़ भी लगायेंगे़ राज्य के लोगों की आकांक्षा है कि विकास हो, अपना राज्य नबंर वन बने़ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दो लाख 68 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया गया था़ इसे निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया़ इसके लिए विभाग बधाई का पात्र है़ श्री दास ने कहा कि हमें विश्वास है कि नयी विधानसभा तय तिथि से पहले बनेगी. समय से पहले विधानसभा पूरा हुई, तो संवेदक और मजदूर सम्मानित होंगे़ श्री दास ने कहा कि 2019 के बजट सत्र से पहले विधानसभा का काम पूरा करना है़ उधर, स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि दुनिया को लोगों ने आज वैश्विक बाजार बना लिया है़ भारत पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है़ आनेवाली पीढ़ी के लिए हम वर्तमान की चिंता कर रहे हैं. संविधान में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक प्रावधान हैं. हमारा कर्तव्य बनता है कि हम पर्यावरण काे बचाये़ं उन्होंने कहा कि नयी विधानसभा देश की बेहतर विधानसभा में एक होगी. इसमेें 150 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी़ इसमें तीन विंग होंगे़ एक कांफ्रेंस हॉल होगा, जिसमें 400 लोग बैठ सकेंगे़ विधानसभा के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है़ 2019 का बजट सत्र हम नये विधानसभा में करने की उम्मीद करते हैं. कार्यक्रम में संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने भी अपनी बातें रखी़ पीसीसीएफ संजय कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया़.