रेमंड खरीदेगा खादी का कपड़ा
रांची: रेमंड राज्य खादी बोर्ड के खादी कपड़ा को खरीदेगा. खादी कपड़ा खरीदने के बाद रेमंड अपने हिसाब से खादी के वस्त्राें को तैयार करेगा. यह निर्णय मंगलवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ की अध्यक्षता में रेमंड के दो सदस्यीय टीम के साथ हुई बैठक में लिया गया. टीम में रेमंड के […]
रांची: रेमंड राज्य खादी बोर्ड के खादी कपड़ा को खरीदेगा. खादी कपड़ा खरीदने के बाद रेमंड अपने हिसाब से खादी के वस्त्राें को तैयार करेगा. यह निर्णय मंगलवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ की अध्यक्षता में रेमंड के दो सदस्यीय टीम के साथ हुई बैठक में लिया गया. टीम में रेमंड के जेनरल मैनेजर जेके शर्मा एवं असिस्टेंड जेनरल मैनेजर प्रोडक्शन विनीता भास्करन शामिल थीं.
राज्य ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि खादी के कपड़े की जितना डिमांड होगी, उसे हमारी ओर से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. टीम ने सकारात्मक रुख दिखाया है. बुधवार को टीम खादी के प्रोडक्शन सेंटर का भ्रमण करेगी.
सिलाई प्रशिक्षण का हुआ उदघाटन : राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रशिक्षण कोषांग में सिलाई प्रशिक्षण का उदघाटन मंगलवार को अध्यक्ष संजय सेठ ने किया. प्रशिक्षण की अवधि छह माह की है, जिसमें सिलाई, कपड़ा कटिंग, इब्रायडरी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि कोई कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता है. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं स्वावलंबी होगी. बोर्ड के परामर्शी अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपना भविष्य संवार सकती हैं. मौके पर सुमन पाठक आदि मौजूद थीं.