16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना खाने के लिए कांग्रेस समर्थकों के साथ रांची आया कामडारा का युवक, देखें वीडियो

रांची : कांग्रेस पार्टी के बुधवार के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग रांची आये. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनके समर्थक रांची आ रहे थे, उन्हें सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगह पर रोक दिया. लेकिन, कार्यक्रम में शामिल होने आये एक व्यक्ति ने जो कहा, […]

रांची : कांग्रेस पार्टी के बुधवार के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग रांची आये. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनके समर्थक रांची आ रहे थे, उन्हें सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगह पर रोक दिया. लेकिन, कार्यक्रम में शामिल होने आये एक व्यक्ति ने जो कहा, उसे सुन कर सब दंग रह गये.

कामडारा से आये एक युवक से जब पत्रकार ने पूछा कि वह रांची क्यों आया है, तो उसने कहा कि उसे नहीं मालूम कि वह यहां क्यों आया है. उसे गाड़ी में बैठा कर यहां लाया गया है. हालांकि, उसने बताया कि उसे रांची आने के लिए किसी ने पैसे का लालच नहीं दिया, लेकिन यहां आने पर उसे भोजन जरूर मिलेगा.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, किसानों द्वारा आत्महत्या करने की बढ़ती घटनाओं और गिरती विधि-व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की योजना बनायी थी. आरपीएन सिंह के झारखंड प्रभारी बनने के बाद झारखंड कांग्रेस का यह पहला बड़ा कार्यक्रम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें