दुमकाः न्यूड फोटो मामले की जांच के लिए पहुंची महिला आयोग अध्यक्ष खूब बरसी, देखें वीडियो
दुमकाः मोबाइल चोरी के आरोप में आदिवासी छात्रा को निर्वस्त्र कर उसकी तस्वीर वायरल करने के मामले में गिरफ्तारी हुई. इस मामले पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया. महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण दुमका पहुंची, उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और आरोपियों से भी बात की. उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, […]
दुमकाः मोबाइल चोरी के आरोप में आदिवासी छात्रा को निर्वस्त्र कर उसकी तस्वीर वायरल करने के मामले में गिरफ्तारी हुई. इस मामले पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया. महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण दुमका पहुंची, उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और आरोपियों से भी बात की. उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, पीड़िता ने मारपीट के डर से कबूल लिया कि उसने चोरी की है. वह खुद को बचाना चाहती थी. वह लड़की निर्दोष है.
कोई भी जान के डर से कबूल लेगा. कल्यायी शरण से जब पूछा गया कि इस मामले में वह प्रसाशन को कितना जिम्मेदार मानती हैं तो उन्होंने कहा, अबतक इस मामले में मैंने उनसे बात नहीं की है. उनसे बातचीत के बाद मैं आपको बता दूंगी.
कल्याणी शहर ने कहा, इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें सजा होनी चाहिए. हॉस्टल में लड़के कैसे आये इसकी भी जांच होनी चाहिए. पीड़िता ने मोबाइल खरीदा है. असल गुनाहगार तो बेचने वाला है. पता करना चाहिए कि उसके पास मोबाइल कहां से आया. हॉस्टल की लड़की बाहर निकलती है दिवार फांद कर अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ बाइक से निकल जाती है.
मां – बाप ने भरोसा करके आपके हॉस्टेल में रखा है. लड़के आते हैं लोगों को पता नहीं है. जरूर गार्ड वार्डन मिला है. हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. प्रिंसिपल को कुछ नहीं पता. बच्चियों की कोई सुरक्षा नहीं है. लड़के अंदर आ रहे हैं मां- बाप को धमका रहे हैं. पैसा देने के लिए दबाव बना रहे हैं.