सूरत संवारने की योजना: साबरमती नदी की तर्ज पर होगा स्वर्णरेखा नदी का सौंदर्यीकरण
शहर के एक बड़े भू-भाग में फैली स्वर्णरेखा नदी का सौंदर्यीकरण साबरमती नदी की तर्ज पर किया जायेगा. पहले चरण में यह सौंदर्यीकरण कार्य धुर्वा डैम से टाटीसिलवे तक 17 किलोमीटर के दायरे में किया जायेगा. जुडको द्वारा नियुक्त कंसल्टेंट एचसीपी ने बुधवार को स्टेक होल्डर के समक्ष इस संबंध में प्रजेंटेशन दिया. रांची: रांची […]
शहर के एक बड़े भू-भाग में फैली स्वर्णरेखा नदी का सौंदर्यीकरण साबरमती नदी की तर्ज पर किया जायेगा. पहले चरण में यह सौंदर्यीकरण कार्य धुर्वा डैम से टाटीसिलवे तक 17 किलोमीटर के दायरे में किया जायेगा. जुडको द्वारा नियुक्त कंसल्टेंट एचसीपी ने बुधवार को स्टेक होल्डर के समक्ष इस संबंध में प्रजेंटेशन दिया.
रांची: रांची नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में जुडको द्वारा नियुक्त कंसल्टेंट एचसीपी ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. इसमें बताया गया कि अगर स्वर्णरेखा नदी का सौंदर्यीकरण भी बेहतर तरीके से कर दिया जाये और नदी में कचरा और गंदा पानी गिरने पर रोक लगायी जाये, तो यह साबरमती नदी की तर्ज पर विकसित हो सकती है.
कंसल्टेंट ने बताया कि इन 17 किमी के दायरे में नाै चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा. इससे इसमें पूरे साल बारिश का पानी रुका रहेगा. इसके अलावा नदी में 26 बड़े घाट बनाये जाने की जरूरत है ताकि नदी का किनारा पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो सके.
इंटरटेनमेंट हब बनेगा रांची का बड़ा तालाब
कार्यक्रम में बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया. कंसल्टेंट ने बताया कि बड़ा तालाब को इंटरटेनमेंट हब के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां पानी में तैरता हुआ रेस्टूरेंट, एयर स्क्रीन व म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जायेगा. वहीं, मल्टी स्टोरेज पार्किंग व लेक व्यू रेस्टूरेंट का भी निर्माण किया जायेगा. सेवा सदन के सामने के खाली जगहों पर किड्स इंटरटेनमेंट जोन बनाया जायेगा, ताकि परिवार के लोग आकर यहां मस्ती कर सकें. प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि, अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.
नागाबाबा खटाल में बनेगा सात मंजिला मार्केट
नागाबाबा खटाल में सात मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. इस मार्केट में न्यू मार्केट के 180 दुकानदारों को जगह दी जायेगी. 1.85 एकड़ में फैले इस जगह में दुकानों के अलावा झारखंड की कला संस्कृति की भी झलक दिखेगी. यहां टेरेस पर रेस्तरां का निर्माण किया जायेगा.
कई लोगों ने निगम की योजना पर उठाये सवाल
नगर निगम द्वारा नागाबाबा खटाल में बनाये जाने वाले मार्केट कॉम्प्लेक्स का लोगों ने विरोध भी किया. कई लोगों ने सवाल खड़ा किया कि वर्तमान में इस जगह के सड़क की हालत ऐसी है कि यहां हरदम जाम की स्थिति बनी रहती है. निगम अब यहां पर सात मंजिला मार्केट का निर्माण करना चाह रहा है. ऐसे में इस सड़क पर वाहनों का लोड बढ़ेगा. जिसका खामियाजा शहर के लोगों काे ही भुगतना पड़ेगा. इससे बेहतर होता कि निगम इस जगह को अोपेन स्पेस के रूप में ही विकसित करके रखता.