इसके तहत उपराजधानी को स्वच्छ साफ एवं सुंदर रखने के लिए नियमित रूप से अलग अलग चरणों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को कवर किया जायेगा, ताकि भारत वर्ष में हम एक आदर्श जिला का उदाहरण प्रस्तुत कर सके.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन से दुमका जिला के आम नागरिकों में जगरूकता फैलेगी और वे जागरूक होंगे. कार्यक्रम के माध्यम से दुमका जिला के आम जनता से यह अपील की जायेगी कि दुमका को साफ एवं स्वच्छ रखा जाय. कार्यक्रम का प्रथम चरण का आरम्भ 11 अगस्त को होगा. शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर अवस्थित गंदगियों को साफ करने हेतु जागरूकता अभियान की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कहा कि दुमका के विकास से संबंधित सभी योजनओं को समयबद्ध तरीके से कार्यान्वयन किया जायेगा. अभियान के तहत जिला प्रशासन ने एक लोगो भी तैयार किया है, जिसका विधिवत लोकार्पण भी 11 अगस्त को सर्किट हाउस में किया जायेगा.