सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट, गढ़वा के रमकंडा में मलेरिया से दो की मौत की हुई पुष्टि
रांची: गढ़वा जिले के रमकंडा में पिछले कई दिनों से हो रही मौत को मलेरिया से हुई मौत बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य मलेरिया पदाधिकारी डॉ रमेश को जांच के लिए भेजा गया. जांच के बाद उन्होंने विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक रमकंडा में 24 जुलाई से […]
रांची: गढ़वा जिले के रमकंडा में पिछले कई दिनों से हो रही मौत को मलेरिया से हुई मौत बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य मलेरिया पदाधिकारी डॉ रमेश को जांच के लिए भेजा गया. जांच के बाद उन्होंने विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक रमकंडा में 24 जुलाई से अबतक लगभग 17 लोगों की मौत विभिन्न बीमारियों से हुई है. वहीं, केवल दो लोगों की मौत मलेरिया से होने की पुष्टि हुई है. क्योंकि इन्होंने पूर्व में मलेरिया की जांच करायी थी, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी. इधर, मामले की गंभीरता देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के आदेश पर रिम्स से तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुधवार को डॉ प्रवीण के नेतृत्व में रमकंडा भेजा गया है.
चल रहा है सघन मलेरिया जांच अभियान
डॉ रमेश ने बताया कि प्रभावित इलाके में सघन मलेरिया जांच अभियान चलाया जा रहा है. घर-घर मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरित की जा रही है. उन्होंने कहा कि कई लोगों की मौत की वजह का पता ही नहीं चल पा रहा है. वहां झोला छाप डॉक्टरों के पास लोग ज्यादा जाते हैं. ये डॉक्टर न तो जांच कराते हैं और न ही बड़े अस्पताल में भेजते हैं. इसके चलते लोगों की मौत हो जाती है. एक व्यक्ति की मौत सर्पदंश से हुई है. डॉ रमेश ने कहा कि झोला छाप डॉक्टरों पर वहां नियंत्रण जरूरी है. गौरतलब है कि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने भी बुधवार को यह मामला विधानसभा में उठाया था.