बदतमीजी कर रहे अफसरों को पहचान कर रखें : सिंह

रांची: राज्य के करीब-करीब सभी जिलों से आये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधानसभा का घेराव किया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में विधानसभा सभा पहुंचे. बिरसा चौक पर पुलिस ने इनको रोक दिया. वहीं सभा का आयोजन किया गया. सभा स्थल पर जिला अध्यक्षों के भाषण के दौरान मुख्य गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 7:41 AM
रांची: राज्य के करीब-करीब सभी जिलों से आये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधानसभा का घेराव किया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में विधानसभा सभा पहुंचे. बिरसा चौक पर पुलिस ने इनको रोक दिया. वहीं सभा का आयोजन किया गया. सभा स्थल पर जिला अध्यक्षों के भाषण के दौरान मुख्य गेट पास पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठी भांजी और पानी की बौछार की. इससे कई कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गये. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार सहित कई लोग भींग गये.

सभा स्थल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करनेवाले अधिकारियों को चिन्हित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करके रखें, उनको 2019 के चुनाव के बाद बताया जायेगा. कांग्रेस प्रशासन की बदतमीजी को बरदाश्त करनेवाली नहीं है. ऐसी बदतमीजी से पार्टी पीछे हटने वाली नहीं है. नौ अगस्त को हम नफरत मिटाओ दिवस के रूप में मना रहे हैं. कांग्रेस अादिवासियों की लड़ाई लड़ती आयी है. आगे भी लड़ेगी. कांग्रेस सीएनटी-एसपीटी में किसी भी संशोधन के खिलाफ है. मूलवासी और अादिवासियों के अधिकार में किसी प्रकार की छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस झारखंड के किसानों की लड़ाई को ब्लॉक स्तर तक ले जायेगी. राज्य की तानाशाह सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे. जिस कांग्रेस ने देश से अंग्रेजों को भगा दिया, उसको रघुवर सरकार बैरिकेडिंग कर रोकना चाहती है.

मंच टूटा बाल-बाल बचे कार्यकर्ता
कांग्रेस के सभा स्थल के पास दो मंच बनाये गये थे. एक मंच राज्यस्तरीय और केंद्र के नेताओं के नेताओं के लिए रखा गया था. बगल में दूसरा मंच बनाया गया था, जिसमें जिला अध्यक्षों को बैठाया गया था. धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं की संख्या वहां ज्यादा हो गयी. 12.50 बजे के करीब कांग्रेस का जिलाध्यक्षों वाला मंच टूट गया. इस पर बैठे करीब 50 कार्यकर्ता बच गये. मंच टूटने से किसी को कोई चोट नहीं लगी.
सुबोधकांत ने नारेबाजी कर हौसला बढ़ाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कार्यकर्ताओं का हौसला नारेबाजी से बढ़ाया. सभा स्थल पर पहुंचने के बाद करीब 10 मिनट तक कार्यकर्ताओं से रघुवर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करायी. उन्होंने सरकार को किसानों के आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया.
मौलिक अधिकारों का हनन किया : किशोर
पार्टी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार ने मौलिक अधिकारों का हनन किया. कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. पानी की बौछार की गयी. कई स्थानों पर रोका गया. इसके बावजूद हजारों कार्यकर्ता उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए.
दारु बेचने वाली सरकार चला रही है डंडा
कांग्रेस एसी मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर बैठा ने कहा कि जिस कांग्रेस को गोली और बंदूक नहीं डरा सकी, उसे रघुवर सरकार डंडा से डराने का कोशिश कर रही है. दारु बेचने वाली सरकार से कांग्रेसी डरने वाले नहीं है. मौके पर संजय, राजेश और आलोक दुबे ने किया.
जो कार्यक्रम में शामिल हुए : प्रदीप बलमुचू, गीताश्री उरांव, सरफराज आलम, दुलाल भुइंया, इरफान अंसारी, फुरकान अंसारी, बादल, ददई दुबे, राजेंद्र सिंह, जवाहर लाल सिन्हा, मनोज यादव, नियल तिर्की, देवेंद्र सिंह बिट्टू, आलमगीर आलम, मणिशंकर, मन्नान मल्लिक, देवेंद्र नाथ चंपिया, सौरव नारायण, डॉ अजय शाहदेव, सुनील सिंह, आदित्य विक्रम जायसवाल, रवींद्र सिंह, राजेश ठाकुर, प्रभु मंडल, दीपिका पांडेय, जीतेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रमा खलखो, सुंदरी तिर्की, अवध बिहारी सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सुरेश बैठा आदि.
पूरे राज्य में लगा देंगे जनता कर्फ्यू
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि प्रशासन ने हम लोगों के आंदोलन को रोकने की कोशिश की है. कई स्थानों पर हजारों गाड़ियों को रोक लिया गया है. प्रशासन जबरदस्ती कर रहा है. राज्य की रघुवर सरकार अगर जनतांत्रिक अधिकारियों का इस तरह का हनन करेगी, तो पूरे राज्य में जनता कर्फ्यू लगा देगी. राज्य सरकार हमें अपनी बात कहने से नहीं रोक सकती है.
निकम्मी सरकार को जाना चाहिए
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेसी नेता रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब है. आज भी लोग शाम छह बजे के बाद रांची से पलामू नहीं जा सकते हैं. गोरक्षा के नाम पर निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है. सरकार सबकुछ चुपचाप देख रही है. राज्य की ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version