राष्ट्रहित में आत्मचिंतन जरूरी है : अर्जुन मुंडा

रांची. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से निपुण बनाना हमारा उद्देश्य है. अपनी विचारधार को भली भांति जान कर हम परिपक्व होते हैं. मोहल्ले से लेकर बूथ स्तर तक राष्ट्रहित के लिए आत्म चिंतन जरूरी है, जो प्रशिक्षण से ही संभव है. श्री मुंडा बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 7:42 AM
रांची. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से निपुण बनाना हमारा उद्देश्य है. अपनी विचारधार को भली भांति जान कर हम परिपक्व होते हैं. मोहल्ले से लेकर बूथ स्तर तक राष्ट्रहित के लिए आत्म चिंतन जरूरी है, जो प्रशिक्षण से ही संभव है.

श्री मुंडा बुधवार को डोरंडा शिव मंदिर धर्मशाला में हटिया विधानसभा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. विधायक नवीन जायसवाल ने बूथ मैनेजमेंट की विस्तार से जानकारी दी.

आरएसएस के प्रांत प्रचारक रविशंकर ने भाजपा विचार परिवार पर विस्तार से जानकारी दी. प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा ने पार्टी के इतिहास, तत्कालीन परिस्थिति एवं कार्यकर्ताओं के बलिदान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विनय कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, रामजी लाल शारदा, बडकुवंर गगराई, बालमुकुंद सहाय, केके गुप्ता, रणधीर चौधरी, वरुण साहू, पंकज वर्मा, अजय गिरि, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version