10 रुपये हो सकता है कार्डियेक एंबुलेंस का दर
10 रुपये हो सकता है कार्डियेक एंबुलेंस का दर रांची: रिम्स के कार्डियेक एंबुलेंस का दर 10 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकता है. रिम्स प्रबंधन के आदेश पर एंबुलेंस विंग ने आरटीओ ऑफिस से सभी वाहनों का माइलेज निर्धारित कराया है. हालांकि अभी एंबुलेंस की दर का अंतिम निर्णय प्रबंधन को लेना है. कीमत निर्धारित […]
10 रुपये हो सकता है कार्डियेक एंबुलेंस का दर रांची: रिम्स के कार्डियेक एंबुलेंस का दर 10 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकता है. रिम्स प्रबंधन के आदेश पर एंबुलेंस विंग ने आरटीओ ऑफिस से सभी वाहनों का माइलेज निर्धारित कराया है. हालांकि अभी एंबुलेंस की दर का अंतिम निर्णय प्रबंधन को लेना है. कीमत निर्धारित होने के बाद कार्डियेक एंबुलेंस को आम आदमी के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा.