पिछले 94वें दिन से हड़ताल पर है बिजलीकर्मी, जानें इनकी मांग व समस्याएं

रांची : अपनी मांगों के समर्थन में पिछले 94 दिनों से हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मियों ने कहा कि हमारी मांग कोई बहुत बड़ी नहीं है, हम सरकार से सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि वे हमें ठेकेदार के अंदर काम करने के लिए मजबूर ना करें. हम पहले भी निगम के लिए काम करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 4:20 PM

रांची : अपनी मांगों के समर्थन में पिछले 94 दिनों से हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मियों ने कहा कि हमारी मांग कोई बहुत बड़ी नहीं है, हम सरकार से सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि वे हमें ठेकेदार के अंदर काम करने के लिए मजबूर ना करें. हम पहले भी निगम के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करना चाहते हैं. हम आउटसोर्सिंग में काम नहीं करना चाहते हैं, अत: हम मुख्यमंत्री से केवल यही चाहते हैं कि वे हमारी मांग पूरी कर दें.

अगर बोर्ड यह चाहता है कि अब वह आउटसोर्सिंग पर ही मजदूरों को रखना चाहता है, तो रखे, लेकिन जो पूर्व से कार्यरत हैं, उन्हें तो निगम के अधीन करने दिया जाये, नये कर्मचारियों का आउटसोर्सिंग किया जाये.

कर्मचारियों का कहना है कि हम अपनी जमीन, जायदाद, गहना गिरवी रखकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है. हम बदहाल हो चुके हैं, लेकिन सरकार हमारी बात सुनने की हमपर लाठियां बरसा रही है. बिजली विभाग के मजदूर पिछले 94 दिनों से राजभवन के सामने हड़ताल पर बैठे हैं और कल वे विधानसभा का घेराव करने गये थे, जहां उनपर लाठी चार्ज किया गया. उनकी समस्याओं और मांगों पर प्रभातखबर डॉट कॉम ने विस्तृत बातचीत की, देखें वीडियो.

Next Article

Exit mobile version