अब रामगढ़ के कुज्जु में पुराने खदान से निकला जहरीला धुआं, देखें वीडियो
रांचीः बोकारो- धनबाद जैसे इलाकों में खदानों के अंदर लगी आग की खबर अब रामगढ़ तक पहुंच गयी है. कुज्जु रामगढ़ के रहने वाले हीरालाल मुर्मू ने एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया है जिसमें जमीन से अंदर निकलता धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है. प्रभात खबर डॉट कॉम ने हीरालाल जी […]
रांचीः बोकारो- धनबाद जैसे इलाकों में खदानों के अंदर लगी आग की खबर अब रामगढ़ तक पहुंच गयी है. कुज्जु रामगढ़ के रहने वाले हीरालाल मुर्मू ने एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया है जिसमें जमीन से अंदर निकलता धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है. प्रभात खबर डॉट कॉम ने हीरालाल जी से बात की. उन्होंने बताया कि यहां अब खनन नहीं होता लेकिन इलाके में अवैध खनन अभी भी जारी है. इस खदान को बंद किया गया है लेकिन अभी भी सुरक्षित नहीं है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जहरीला धुंआ आसपास के इलाकों में फैल रहा है. इसी पोस्ट पर पर्यावरणविद् नीतीश प्रियदर्शी ने मामले की गंभीरता की भी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, जिस जगह से धुंआ निकल रहा है वह काफी खतरनाक हो चुका है. उस जगह को खाली कराना होगा. कार्बन मोनाऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन से लोगों की तबीयत खराब होगी. सांस लेने में समस्या होगी. कई खदानों में इस तरह की समस्या बढ रही है. पिछले कुछ महीनों में कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही है. खदान में जमीन के अंदर लगी आग की खबर पर संबंधित विभाग और अधिकारी कितने सजग है यह बड़ा सवाल है.