10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जोन्हा फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

अनगड़ा : जोन्हाफॉल में नहाने के क्रम में दो छात्रों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो युवक एवं दो युवतियां झरना के पास नहाने के बाद पत्थर पर खड़े होकर करीब 15 मिनट तक खड़े थे . इस बीच सेल्फी लेने के दौरान युवक पानी में जा गिरा. घबराहट में एक और युवक- […]

अनगड़ा : जोन्हाफॉल में नहाने के क्रम में दो छात्रों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो युवक एवं दो युवतियां झरना के पास नहाने के बाद पत्थर पर खड़े होकर करीब 15 मिनट तक खड़े थे . इस बीच सेल्फी लेने के दौरान युवक पानी में जा गिरा. घबराहट में एक और युवक- युवती पानी में गिर गये . वहां मौजूद ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन वे सिर्फ युवती को ही बचा पाये.

बताया जा रहा है कि दोनों युवक गहरे पानी में समा गये. इसके बाद घटना की सूचना पाकर पहुंचे पर्यटन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मृत दोनों युवकों में से समीर विश्वकर्मा, पिता कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, कोकर बाजार निवासी मारवाड़ी कॉलेज का इंटर का विद्यार्थी था. दूसरा दिव्यायन भट्टाचार्य बैंक कॉलोनी कोकर का निवासी था. दिव्यान सुरेंद्रनाथ स्कूल का प्लस टू का छात्र था.
घटना की सूचना पर समीर विश्वकर्मा के पिता कृष्म कुमार विश्वकर्मा और मित्र जीतु कुमार मुंडा और सिद्धार्थ साहा जोन्हा फॉल पहुंचे. कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि समीर उनका एकलौता पुत्र था. कृष्ण किडनी के रोग से ग्रसित हैं. समीर की बहन मेरठ में पढ़ाई करता है. उन्होंने बताया कि दिव्ययान भट्टाचार्च भी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. दोनों एक – दूसरे के पक्के दोस्त थे. दिव्ययान के पिता दुर्गापुर में सीए के रूप में कार्यरत थे.
ग्रामीणों ने बताया कि समीर और दिव्ययान गुरूवार को करीब 12 बजे स्कूटी जे एच 01सीएफ , 4074 और यामहा बाइक जे एच 01 सीएम 2575 पर सवार होकर दोनों युवतियों के साथ जोन्हाफॉल पहुंचे थे. जोन्हाफॉल के प्रवेश द्वार में इन्होंने ने अन्य नाम से इंट्री ले थे. अनगड़ा पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें