डीसी के आदेश के बाद मनरेगाकर्मियों का घेराव कार्यक्रम स्थगित

रांची. उपायुक्तों के कड़े आदेश के बाद मनरेगाकर्मियों ने 11 अगस्त के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. अलग-अलग जिलों के उपायुक्तों ने आदेश निकाल दिया है कि मनरेगाकर्मी हर हाल में 11 अगस्त को अपनी ड्यूटी में उपस्थित रहें,अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं रांची सहित कई जिलों ने 11 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 8:18 AM
रांची. उपायुक्तों के कड़े आदेश के बाद मनरेगाकर्मियों ने 11 अगस्त के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. अलग-अलग जिलों के उपायुक्तों ने आदेश निकाल दिया है कि मनरेगाकर्मी हर हाल में 11 अगस्त को अपनी ड्यूटी में उपस्थित रहें,अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं रांची सहित कई जिलों ने 11 अगस्त को मनरेगा कर्मियों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम रख दिया है. ट्रेनिंग कार्यक्रम में उनका भाग लेना अनिवार्य कर दिया गया है.

यह स्थिति देखते हुए आनन-फानन में गुरुवार को संघ की बैठक मोरहाबादी में की गयी. इसमें घेराव कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसल हुआ. बैठक में संघ के नेताअों ने कहा कि ड्यूटी में उपस्थित नहीं होने पर बरखास्त करने की चेतावनी निंदनीय है. यह भी आदेश दिया गया है कि 11 अगस्त को किसी प्रकार का अवकाश मनरेगाकर्मियों को नहीं दिया जायेगा.

देवघर में नौ से 14 अगस्त तक दिन व रात की सेवा मनरेगाकर्मियों की लगा दी गयी है. वक्ताअों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग की. बैठक में जॉन पीटर बागे, नवीन कुमार, सुमन प्रताप गांगुली, उमेश, मनोज कुमार महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version